नई दिल्ली: बॉलीवुड और छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) वैसे तो हमेशा ही किसी न किसी वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. हालांकि, इस बार वह जिस कारण सुर्खियों में हैं उससे उनके चाहने वालो थोड़े हैरान हो गए हैं. दरअसल, मौनी अब एक बार फिर से अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
मौनी रॉय ने खुद शेयर की वीडियो
दरअसल, मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जिनमें लोग उनकी तारीफें करते नहीं थकते हैं. इस बार मौनी ने दुल्हन के लिबास में सज-धजकर अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की है. इसके बाद से ही उनके फैंस कयास लगाने लगे हैं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप शादी कर ली है.
तेजी से वायरल हो रहा है मौनी का वीडियो
अब सोशल मीडिया पर मौनी का यह वीजियो तेजी से वायरल होने लगा है. हालांकि, इस वीडियो को अगर ध्यान से देखा जाए तो आप साफतौर पर यह अंदाजा लगा सकते है ये वीडियो मौनी के किसी प्रोजेक्ट के लिए तैयार होते हुए बनाया गया है. वीडियो में मौनी किसी प्रोजेक्ट के सेट पर और मेकअप रूम में दिखाई दे रही हैं.
सूरज नांबियार के रिलेशनशिप में हैं मौनी
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से मौनी दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पहले खबरें आई थीं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब इसी कारण मौनी के इस दुल्हन वाले लिबास को देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, मौनी ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Punyashlok AhilyaBai: नन्हीं अहिल्या ने होशियारी से दिया पहले सवाल का जवाब, क्या पार कर पाएंगी दूसरी चुनौती?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.