नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट किया है. कुछ समय पहले एक्टर अपने बढ़ते वजन से परेशान थे. एक्टर ने अपनी फिट बॉडी की फोटो शेयर कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. सोशल मीडिया पर उनके शर्टलेस अवतार जमकर वायरल हो रहा है. बॉलीवुड स्टार्स को भी एक्टर का नया अवतार बेहद पसंद आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटापे की वजह से हुई थे ट्रोल 



फरदीन पिछले कुछ समय पहले अपने मोटापे को लेकर परेशान थे. फरदीन अपने कुछ तस्वीरें को लेकर पहले चर्चाओं में आए थे, जिसमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था, जिसके लिए उनकी आलोचना की गई थी. वहीं अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी की तस्वीर शेयर कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया. 


बॉलीवुड स्टार्स ने दिया रिएक्शन 
उन्होंने कैप्शन में लिखा - "सूरज, समुद्र सूर्यास्त... एक खूबसूरत दिन का परफेक्ट अंत." उनके परफेक्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर देखकर दोस्त और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स के जरिए तारीफ करने लगे. एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने उन्हें एक सॉन्ग डेडीकेट किया: "हियर कम्स द सन." उन्होंने आगे कहा, "मेरे दोस्त ऐसे ही चमकते रहो." जायद खान कहते हैं: "बहुत बढ़िया" एक्टर रितेश देशमुख ने कमेंट किया, "स्मैशिंग" सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रतनानी ने लिखा, "डेडली" अभिनेता अभिषेक बच्चन ने "फायर" इमोजी शेयर किया.


आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर 
एक्टर की आखिरी फिल्म 2010 में 'दूल्हा मिल गया' था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह संजय गुप्ता की 'विस्फोट' से फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. उम्मीद है कि वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे.


इनपुट-आईएएनएस 


 


इसे भी पढ़ें: OMG 2 BO Collection Day 7: 100 करोड़ कमाने में हांफ गई अक्षय कुमार की फिल्म, 7वें दिन की इतनी कमाई 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.