नई दिल्ली: बॉलीवुड से दुखद खबर सामने आई है. मल्टी-स्टारर मसाला फिल्मों के दिग्गज बॉलीवुड निर्माता अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. इस घटना की जानकारी उनके बेटे मुश्ताक नाडियाडवाला ने सोमवार को दी. वह 92 वर्ष के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गफ्फारभाई नाडियाडवाला का निधन 


उन्होंने सोमवार तड़के करीब 3 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. फिल्म उद्योग में वह गफ्फारभाई के रूप में लोकप्रिय थे. उनके तीन बेटे, फिरोज, हाफिज और मुश्ताक, बेटियां और उनके भतीजे और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.


बेटे ने दी जानकारी


अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला के परिवार ने सूचित किया कि गफ्फारभाई के जनाजे को शाम 4 बजे विले पार्ले स्थित इरला मस्जिद कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा.


गफ्फारभाई ने बनाई कई हिट फिल्में


गफ्फारभाई जो मुंबई और गुजरात में स्टूडियो बनाने के साथ प्रमुख नाडियाडवाला फिल्म बैनर के संस्थापकों में से एक थे. पांच दशक से अधिक के अपने फिल्म निर्माण करियर में उन्होंने 'आ गले लग जा', 'लहू के दो रंग', 'शंकर शंभू', 'झूठा सच', 'सोने पर सुहागा', 'वतन के रखवाले' जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं.


ये भी पढ़ें- Matto Ki Saikil Trailer: आंखें नम कर देगा 'मट्टो की साइकिल' का ट्रेलर, प्रकाश झा के अभिनय ने जीता दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.