नई दिल्ली: आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर 'गुम हैं किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसे सुनकर फैंस काफी खुश होने वाले हैं. सीरियल की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स शो की कहानी में बदलाव करने वाले है. काफी समय से शो टीआरपी के मामले में मेकर्स को निराश कर रहा है. जिसकी सबसे बड़ी वजह शो में चल रहा सरोगेसी ट्रैक था, जो हाल में ही खत्म कर दिया गया है. सीरियल के निर्माताओं ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसे देख दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया प्रोमो हुआ रिलीज


Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin  का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सई के पास एक बेटी है, और पाखी के पास एक बेटा है. दोनों बच्चे अपने पापा यानी विराट के आने का इंतजार कर रहे हैं. पाखी और सई मां के रोल में दिखाई दे रही हैं.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)


विराट अपने दोनों बच्चों की पसंद का सामान खरीदकर घर लौटता है. लेकिन वह किस घर में वह पहले जाएगा ये नहीं दिखाया गया है. वहीं आपने देखा होगा कि जहां पाखी के पास जो सई का बेटा है वह डॉक्टर बनने के ख्वाब देखता है, वहीं सई की बेटी पुलिस ऑफिसर बनना चाहती है. जबकि विराट आ भी उसी कशमकश में फंसा हुआ दिखाई देता है.


रिबू मेहरा की एंट्री पर लगी रोक


कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. विराट-सई और पाखी स्टारर शो में रिबू मेहरा, हरीश व्यास नाम का किरदार निभाने वाले थे. हरीश व्यास के आने से सई की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होते दिखाई देते. लेकिन अब खबर है कि हरीश व्यास के किरदार को देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा. 


क्या बढ़ेगी TRP


गिरती टीआपी को देखते हुए मेकर्स शो में ये ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या उनका ये फैसला कोई कमाल दिखा पाएगा. ये तो आने वाला वक्त और आने वाली टीआपी ही बताएगी कि शो लंबा चलने वाला है या नहीं. 


ये भी पढ़ें- 'ऐसा करने वाली लड़कियां होती हैं निर्लज्ज', 21वीं सदी में ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.