नई दिल्ली Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 वीकेंड के वार में सलमान ने ईशा के घर के अंदर और बाहर के रिश्ते को लेकर सवाल किए. सलमान खान ने ईशा से बोला कि उन्होंने अविनाश का मजाक बनाकर रख दिया. सलमान खान ने ईशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शालीन भनोट का सवाल किया. ईशा ने बताया है कि शालीन उनके बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके बीच प्यार वाला कोई एंगल नहीं है. सलमान खान के जाने के बाद करणवीर मेहरा ने शालीन को लेकर कुछ सवाल किये.
क्या शालीन को डेट कर रही हैं ईशा
सलमान खान के जाने के बाद करण ईशा से बोलते ही कि वो ईशा तुम हो तू मैनेज करती है शालीन को. ईशा ने बोला कि वह शालीन को मैनेज नहीं करती है. इसके बाद करणवीर मेहरा पूछते हैं कि तो क्या कोई और भी ईशा है. इस पर ईशा बोलती है कि शालीन और उसने साथ में काम किया है वह बहुत अच्छे दोस्त है लेकिन प्यार जैसा कुछ नहीं है.
वीडियो कॉल
करण ने बातचीत में ईशा से कहा था कि जब वह और शालीन खतरों के खिलाड़ी शूट कर रहे थे. उस दौरान शालीन घंटो किसी ईशा के साथ वीडियो कॉल पर रहता था. करणवीर ने बोला कि जब हम सब कमरे में बैठे होते थे तो शालीन रूम से बाहर जाकर कॉल्स लेते थे.
डेटिंग को बताया अफवाह
करणवीर ने ईशा से बोला कि सलमान खान जैसे हिंट दे रहे हैं उससे साफ पता चल रहा है कि उस समय शालीन की आपसे बात होती थी. इसके बाद ईशा करण को समझाती है कि उन्होंने शालीन के साथ काम किया है. दोनों अच्छे दोस्त है. ईशा ने साफ किया है कि शालीन और उनकी डेटिंग की खबरे महज अफवाह है.
ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.