गोविंदा ने करवा चौथ पर पत्नी को दिया ऐसा तोहफा, सोशल मीडिया पर होने लगे चर्चे
रविवार को देशभर में करवा चौथ का पर्व सेलिब्रेट किया गया. इस खास दिन को फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब धूम-धाम से मनाया गया. वहीं, अब उन तोहफों का भी खुलासा होने लगा जो फिल्मी सितारों ने करवा चौथ पर अपनी पत्नियों को दिए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन बहुत खास माना जाता है. रविवार को देशभर में इस पर्व को मनाया गया. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. वहीं, पति भी इस खास दिन पर अपनी पत्नियों को स्पेशल महसूस करवाने के लिए गिफ्ट देते हैं. फिल्मी सितारे भी इस त्योहार को सेलिब्रेट करने में किसी से पीछे नहीं हैं. कई सितारों ने अपनी पत्नियों को खूबसूरत तोहफें भी दिए हैं. अब गोविंदा (Govinda) ने बताया है कि उन्होंने पत्नी को क्या गिफ्ट दिया.
गिफ्ट की BMW कार
गोविंदा बेशक पिछले कुछ समय से अभिनय की दुनिया से कुछ दूर हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं. फिलहाल वह अपने करवा चौथ के गिफ्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, अभिनेता ने पत्नी सुनीता अहूजा (Sunia Ahuja) को इस करवा चौथ पर BMW कार गिफ्ट की है. इस बात की जानकारी गोविंदा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.
शेयर कीं तस्वीरें
दरअसल, गोविंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने करवा चौथ की भी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
इन फोटोज में सुनीता और गोविंदा सजे-धजे दिख रहे हैं. एक फोटो में दोनों ने कार की चाबी थामी हुई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गोविंदा ने पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है.
गोविंदा ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
एक्टर ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी जिंदगी का प्यार, मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां. करवा चौथ की बधाई. मैं तुमसे प्यार करता हूं. तुम्हारे लिए मेरा प्यार असीमित है. पर आज के लिए इस छोटे से गिफ्ट से नाप कर लेना. आप इस दुनिया की हर खुशी की हकदार हो. लव यू माय सोना!'
आज भी बेस्ट कपल हैं गोविंदा और सुनीता
अब फैंस के बीच गोविंदा का यह पोस्ट और उनका प्यारा सा गिफ्ट काफी वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस उनके इस गिफ्ट पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि गोविंदा और सुनीता अहुजा 11 मार्च, 1987 को शादी के बंधन में बंधे थे. आज भी इन्हें इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक कहा जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.