एक दूसरे की बाहों में खोए नजर आए गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, जल्द दूसरे बच्चे का करने वाले हैं स्वागत
गुरमीत चौधरी और देबिना चौधरी (Gurmeet Choudhary Debina Banerjee) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इसी बीच कपल की एक रोमांटिक वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत (Gurmeet Choudhary) इंडस्ट्री के हॉट कपल में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, और अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं. कपल जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाला है. एक्ट्रेस की दूसरी बार मां बनने की खबर सुनने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इन सबके बीच हाल में ही कपल का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कुछ महीने पहले ही हुआ बेटी का जन्म
देबिना और गुरमीत जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. इस कपल की पहली बेटी लियाना ने इसी साल की शुरुआत में जन्म लिया था. देबिना की बेटी बहुत क्यूट हैं.
वह अक्सर अपनी बेटी की क्यूट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस भी लियाना पर अपना खूब प्यार लुटाते हैं.
देबिना ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और गुरमीत चौधरी साथ नजर आ रहे हैं. इस कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.
हर कोई इनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा है- कपल्स गोल. वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. मॉम टू बी देबिना ने हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस पहन रखा है, जिसमें उनका बेबी बंप आप साफ देख सकते हैं.
हैंडसम लग रहे गुरमीत
बात हैंडसम हंक की करें तो उन्होंने ब्लैक फॉर्मल सूट पहन रखा है. वीडयो में गुरमीत अपनी वाइफ के माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही कपल डांस का पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे की बाहों में खोए और स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. देबिना ने शानदार सा कैप्शन भी लिखा है- 'जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा, तुम मेरी सांसे ले गए. तुम अभी भी हर रोज यही करते हो.'
ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने वाले हैं मोहित मलिक, अदिति ने फैंस को फिर दी गुड न्यूज!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.