नई दिल्ली: Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में दमदार काम करके अलग मुकाम हासिल किया है. इतनी नामी स्टार होने के बाद भी कुछ डिजाइनर्स थे, जो कि उनसे इंडस्ट्री के नाम पर भेदभाव करते थे. वहीं हंसिका को बॉलीवुड फिल्मों में भी कोई खास मुकाम हासिल नहीं हुआ है, लेकिन वह साउथ इंडस्ट्री में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंसिका मोटवानी ने खोली पोल


एक्ट्रेस हंसिका ने बताया कि डिजाइनर्स उन्हें कपड़े देने के लिए साफ इनकार करते थे. साउथ की फिल्मों में काम करने के कारण कोई उन्हें कोई डिजाइनर कपड़े नहीं देता था . हंसिका का मानना है कि पिछले कई सालों में काफी बदलाव आए हैं. पहले जो डिजाइनर्स उन्हें इग्नोर करते थे, आज वे ही उन्हें उनके कपड़े भेजते हैं ताकि वे फिल्म के ट्रेलर और बाकी इवेंट्स में पहनें कर नजर आएं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया पर उनके मन में कोई गुस्सा या बदले की भावना नहीं है.


क्या बोलते थे डिजाइनर्स


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया- 'बहुत सारे ऐसे डिजाइनर्स थे, जो मुझे देखते ही कहते थे कि ओह साउथ इंडियन एक्टर  नो नो. हम आपको अपने क्लोथ्स नहीं दे सकते थे. लेकिन आज वे लोग खुद से आते हैं और कहते हैं



कि आपका एक इवेंट है ना, आपकी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च है ना आप इसे पहनना ट्राय क्यों नहीं करतीं? मैं भी प्यार से कह देती हूं जी ओके. मुझमें और उनमें फर्क होना चाहिए ना.'


हंसिका के मन में नहीं गुस्सा
 
हंसिका का कहना है कि अब उनके मन में बदले जैसा कुछ नहीं है. उनके मन में किसी के लिए कोई द्वेश नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैंने तब सोचा था कि ये लोग वापस मेरे पास आएंगे मैं इतनी मेहनत करूंगी. फिर जब वे लोग वापस मेरे पास आए तो मैं अब कहती हूं अब आप मुझे स्टाइल करना चाहते हैं ठीक है.'


इसे भी पढ़ें:  बिपाशा बसु ने सेलिब्रेट किया बेटी का मुखेभात संस्कार, बनारसी साड़ी में खूबसूरत दिखीं देवी 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप