नई दिल्ली: Heeramandi: संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज 'हीरामंडी' इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई है. डायरेक्टर की फिल्मोग्राफी के दीवाने सीरीज का आनंद उठा रहे हैं. सीरीज में नजर आ रहे कलाकारों ने शानदार परफॉरमेंस दी है. एक्टर इंद्रेश मलिक जो 'हीरामंडी' में ट्रांसजेंडर  उस्ताद जी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, दर्शक उनके इस किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के बारे में खुलकर बातें की है. मलिक ने अपने और भंसाली के बीच हुई एक मजेदार बातचीत को भी याद किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भंसाली के खौफ रहते हैं एक्टर 


एक्टर ने हाल ही में सीरीज के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि उनके सपने में भंसाली आए थे. पुरानी यादों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो अब भी संजय लीला भंसाली से खौफ में रहते हैं. एक्टर ने कहा, 'मैं ऐसे किसी का कायल नहीं होता, फिर साथ में काम भी नहीं कर पाता, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं खुल कर काम नहीं कर पाता हूं.'


शूटिंग के दौरान सपने में आए थे डायरेक्टर 


मैं आपको एक मजेदार बात बताता हूं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान वो मेरे सपनों में आते थे. इतना ही नहीं वे मेरे गले को दबाते थे. मैंने उन्हें इस सपने के बारे में बताया भी था. दरअसल वो चाहते थे कि मैं अपने संवाद अदायगी पर काम करूं और मैं उनसे काफी डरा हुआ था.'


सवाल करने से मना नहीं किया 


इंद्रेश ने आगे बताया कि भंसाली जी ने मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है. उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं बहाव के साथ आगे बढूं. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे इजाजत दी कि मैं अपने डायलॉग्स को बेहतर कर सकूं. मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं. वह डायरेक्टर से बहुत सारे सवाल करते थे, लेकिन कभी भंसाली ने मना नहीं किया. वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. अगर परफेक्शनिस्ट से आगे भी कोई शब्द हो तो वो भंसाली जी हैं.


ये भी पढ़ें- पति को छोड़ इनके साथ घूमने निकलीं Taapsee Pannu, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फोटोज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप