नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान (Hina Khan) हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों वह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैंस से रूबरू होती रहती हैं हिना 


एक्टिंग के अलावा हिना (Hina Khan) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देती हैं. आज वह उस मुकाम पर हैं जहां फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. इंस्टाग्राम पर आपको उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने फिर बरपाया कहर, डीपनेक ड्रेस में दिखाईं दिलकश अदाएं


ब्लैक शॉर्ट में दिखीं हिना



अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सभी के दिलों की धड़कन तेज कर दी है. हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं और कातिलाना अदाओं से फैंस के होश उड़ा रही हैं. इन तस्वीरों में हिना ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए हिना ने बोल्ड मेकअप किया है और अपने सुनहरे बालों को खुला छोड़ा है. 


फोटोज पर फैंस का यूं आया रिएक्शन 



हिना ने अपने आउटफिट को खूबसूरत ईयरिंग्स और कुछ अंगूठियों के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने ड्रेस के साथ एक बेल्ट भी पहनी हुई है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. तस्वीरों को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं. यहां उनके चाहने वाले उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.


हाल ही में रिलीज हुआ है 'मैं भी बर्बाद' सॉन्ग


वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में हिना का 'मैं भी बर्बाद' सॉन्ग रिलीज हुआ था. उससे पहले वह शाहीर शेख के साथ म्यूजिक वीडियो 'बारिश बन जाना' में नजर आई थीं. इसके अलावा हिना के 'पत्थर वरगी' गाने को भी काफी सराहा है. हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: वीकेंड शो में नजर आईं एक्ट्रेस हिना खान, कंटेस्टेंट से लगवाया पोछा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.