नई दिल्ली: देश के मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस' के 15वें (BIGG BOSS 15) सीजन में इन दिनों रोमांस और फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहे हैं. हर सप्ताह की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड एपिसोड में पूरे हफ्ते घरवालों से हुई गलतियों की सजा देते और उन्हें नसीहत देते नजर आए.
इस टीवी शो में एक के बाद एक ट्विस्ट की वजह से भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस के घर में इस बार आए दिन कोई न कोई बवाल होते रहता है. इस बार वीकेंड शो में प्रसारित हुए एपिसोड में सलमान खान के अलावा बतौर मेहमान बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट रह चुकी मशहूर अभिनेत्री हिना खान नजर आईं.
बिग बॉस शो में हिना ने जबरदस्त अंदाज में ली एंट्री
बिग बॉस शो में हिना खान (Hina Khan) ने जबरदस्त अंदाज में एंट्री ली. इस दौरान हिना ने अपनी खूबसूरत आवाज में मशहूर गीत लग जा गले गाकर मंच पर एंट्री ली. हिना ने एक्टर सलमान से शो के बीते तीन सप्ताह के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही हिना ने घर में मस्ती करने के साथ ही उन्होंने घर के कुछ सदस्यों की तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें- कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने बढ़ाया पारा, फिर तोड़ी बोल्डनेस की हदें
हिना खान ने इस कंटेस्टेंट को पोछा लगाने कहा
बिग बॉस शो देखने के वक्त शनिवार को उस समय फैंस हैरान हो गए जब हिना ने टास्क देते हुए घर के कुछ सदस्यों को पोछा लगाने का काम सौंप दिया. इस दौरान एक्ट्रेस हिना ने शमिता से कहा कि वह टेबल पर सॉस गिराकर उसे गंदा कर दें, फिर विशाल, उमर, ईशान और सिंबा को पोछा लगाने के लिए कहा.
हदें पार करते दिखाई पड़ रहे हैं कंटेस्टेंट
बता दें कि एक्शन हो या रोमांस, कंटेस्टेंट हर मामले में हदें पार करते दिखाई पड़ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स द्वारा लिमिट क्रॉस किए जाने की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कई बार विशाल कोटियन (Vishal Kotian) की शिकायत करती नजर आ जाती हैं. तेजस्वी ने विशाल (Vishal Kotian) पर गलत ढंग से व्यवहार करने और जरूरत से ज्यादा करीब आने का आरोप लगाया है. तेजस्वी (Tejasswi Prakash) ने कहा कि वह अक्सर विशाल को यह बताने के तरीके ढूंढती हैं कि वह उसके व्यवहार से असहज महसूस करती हैं लेकिन वह भद्दा व्यवहार करना जारी रखता है.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: यामी गौतम से दीया मिर्जा तक, ये एक्ट्रेसेस रखेंगी शादी के बाद पहला व्रत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.