नई दिल्ली: आपके फेवरेट शोज में होली की शूंटिंग पूरी हो चुकी है. आइए एक नजर डालते हैं इन छोटे पर्दे के इन सितारों की इस होली पर..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रंगों में रंगे शो अनुपमा के सितारें


छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो अनुपमा के सितारें जमकर होली खेल रहे हैं.



अनुपना कम समय में ज्यादा लोगों का फेवरेट शो बन चुका है. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं कि इस शो के सितारें पूरी तरह से होली के रंग में डूब चुके हैं. आप भी तस्वीरों को देखकर झूमने लगेंगे.


कुंडली भाग्य के साथ होली खेलने आईं मोनिका डोगरा 


कुंडली भाग्य जी टीवी का सुपरहिट शोज की लिस्ट में शामिल है. आपको मनोरंजन करने के लिए सीरियल कुंडली भाग्य में होली को बहुत ही मजेदार तरीके से सेलिब्रेट किया गया है.



इस दौरान शो में द मैरिड वुमन स्टार मोनिका डोगरा भी आई थी. सभी ने मिलकर खूब होली खेली.


ये भी पढ़ें- Holi Special: जी भरकर खेलिए होली, क्योंकि इन तरीकों से रंग हटाना होगा आसान


बैरिस्टर बाबू में औरा-प्रवीश की जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं फैंस


इन दिनों बैरिस्टर बाबू लोगों का फेवरेट शो बना हुआ है. फोटो में आप देख सकते हैं कि औरा भटनागर और प्रवीश मिश्रा एक-दूसरे को रंग लगाते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं.



दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको शो की होली स्पेशल एपिसोड देखने में खूब मजा आने वाला है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखेंगा कार्तिक-नायरा का रोमांस  


लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा स्टार प्लस का सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस बार कार्तिक और सीरत एक साथ होली मनाने जा रहे हैं.



फैंस को इस शो की होली देखने में काफी मजा आने वाला है. होली सेलिब्रेशन के दौरान कार्तिक के सामने एक बार फिर नायरा आएगी. फैंस दोनों की रोमेंटिक केमेस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. 


ये भी पढ़ें- Holi Special: इन तीन खास तरीके से बनाइए भांग, जानिए Easy Recipe


राधा कृष्ण की होली होगी अलग


माइथोलॉडी शो में 'राधा कृष्ण' सबका पसंदीदा शो है. दोनों ने हाल ही में शो के लिए होली स्पेशल सीन शूट किए हैं. सुमेध ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सीन का एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह राधा संग होली खेल रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं.



फैंस को सुमेध और मल्लिका की जोड़ी काफी पसंद हैं. दोनों को एक साथ होली खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.