Holi Special: जी भरकर खेलिए होली, क्योंकि इन तरीकों से रंग हटाना होगा आसान

होली का जबरदस्त माहौल बन चुका है. सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों को रंग लगाने के लिए तैयार बैठे हैं. होली में जितना मजा रंग लगाने में आते है उतनी ही तकलीफ रंग को हटाने में होती है. ऐसे में यहां जानें कुछ खास टिप्स, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे से आसानी से रंग को हटा सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 28, 2021, 04:29 PM IST
  • इन पांच तरीकों से चेहरे से हटाएं होली के रंग
  • इन टिप्स से नहीं होगी रंग हटाने में तकलीफ
 Holi Special: जी भरकर खेलिए होली, क्योंकि इन तरीकों से रंग हटाना होगा आसान

नई दिल्ली: सोमवार को रंगो से भरा होली का त्योहार हैं. होली के इस अवसर पर आप अपने दोस्तों और करीबी लोगों से मिलेंगे और उन्हें जी भर से रंग लगाएंगे. लेकिन जितना मजा रंग लगाने में आते है उससे ज्यादा तकलीफ रंग को हटाने में होती है.

जितना हो सके बाजारों में मिलने वाले केमिकल कलर से बचें, क्योंकि यह रंग स्किन से हटने में एक-दो हफ्ते का समय लेते हैं. होली के रंग हटाने के लिए लोग साबुन और शैम्पू को घंटों तक स्किन पर रगड़ते हैं, जिससे त्वचा जलने और कटने लग जाती है, लेकिन आप रंगों से घबराए नहीं और जमकर होली खेलिए, क्योंकि हम आपके लिए रंग हटाने की कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं. 

1. दही लगाकर हटाएं रंग

दोस्तों और परिवार के साथ जमकर होली खेलने के बाद नहाते वक्त दही का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. दही से आपके चेहरे और शरीर पर चढ़ा हुआ रंग जल्द साफ हो जाएगा. इसके अलावा दही लगाने से आपकी स्किन में ड्राईनेस भी नहीं आएगी.

बता दें कि बालों को सीधा शैंपू न करें बल्कि बालों को पहले दही से एक बार साफ कर लें और एक घंटे बार बालों में शैम्पू करें. अगर आप दही का इस्तेमाल नहीं कर सकें तो बालों को कच्चे दूध से धोएं और फिर शैम्पू करें. 

ये भी पढ़ें- Holi Special: होली पर क्यों पहने जाते हैं सफेद रंग के कपड़े? जानिए वजह

2. बेसन से साफ करें अपना चेहरा 

होली खेलने के बाद आप सबसे पहले नहाते वक्त अपने पूरे शरीर को बेसन-दूध-हल्दी को मिलकार पेस्ट लगा लें. इस ऊबटन को लगानें के बाद अच्छे से स्क्रब करें.

इस ऊबटन से आपके चेहरे के साथ-साथ आपके पूरे शरीर की रंग आसानी से निकल जाएगा. इसके अलावा स्कीन में स्मूदनेस बनी रहेगी. बता दें कि बेसन और नींबू के प्रयोग से भी आप रंग से छुटकारा पा सकते हैं. 

3. चावल का आटा लाएं उपयोग में 

जी भर के होली खेलने के बाद रंग हटाने के लिए परेशान न हो. नहाते वक्त चावल का आटा इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को साफ कर लें. मालूम हो कि चावल का आटा थोड़ा मोटा और दरदरा होता है.

आप होली खेलने से पहले ही चावल के आटे में दूध और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर नहाते समय इससे पूरी बॉडी पर स्क्रबिंग करें. इससे आपके स्क्रिन तो साफ होगी ही साथ ही आपके पोर्स भी साफ हो जाएंगे.

4. होली खेलने से पहले लगाएं एलोवेरा जेल

दोस्तों के साथ होली खेलने से पहले अपने चेहरे और बालों पर एलोवेरा जेल लगा लें. इसके इस्तेमाल से आपको रंग हटाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. नहाते के बाद अपने बालों और पूरी बॉडी पर एलोवेरा जेल लगाकर कुछ देर रबिंग करें और फिर गुनगुने पानी से धुल लें.

ऐसा करने से आपको स्किन और बालों की जड़ों में रंगों के कारण होने ववाली खुजली और जलन में राहत मिलेगी.

5. खीरे का रस रंग हटाने में करेगा मदद

रंग हटाने के लिए खीरे के रस का कोई जबाव नहीं है. कलर से छुटकारा पाने के लिए खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

ये भी पढ़ें- Holi Special: इन तीन खास तरीके से बनाइए भांग, जानिए Easy Recipe

इस पेस्ट को अपने पूरे शरीर में लगा लें और थोड़ी देर तक लगाकर छोड़े दे. इससे आपके चेहरे का रंग भी छूट जाएंगा और त्वचा भी निखर जाएगी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

ट्रेंडिंग न्यूज़