Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी से डरे हुए थे Imtiaz Ali! बोले- `मुझ पर हमला करें...`
Imtiaz Ali: इम्तियाज अली की हालिया फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है. इस बीच डायरेक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें इवेंट के दौरान सिंगर की पहली पत्नी से डर लग रहा था.
नई दिल्ली: Imtiaz Ali: इम्तियाज अली की पिछली फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स की भी खूब वाहवाही मिली थी. पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को लेकर इम्तियाज अली की भी खूब प्रशंसा हो रही है. हाल ही में निर्देशक इम्तियाज अली ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी कुछ खास बातों का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त सिंगर की पहली पत्नी से डर लग रहा था.
स्क्रीनिंग के वक्त इस बात से डरे हुए थे इम्तियाज
हाल ही में, एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने कहा, 'चमकीला का परिवार स्क्रीनिंग पर था. उनकी पहली पत्नी गुरमेल कौर भी थीं. वहां अमरजोत और चमकीला का बेटा जैमन चमकीला था. चमकीला की बेटियां भी वहीं थीं, जब मैं फिल्म देख रहा था, तो उनकी पहली पत्नी मेरे ठीक बगल में बैठी थी और मैं सोच रहा था कि फिल्म में कुछ संवेदनशील दृश्य हैं, क्या मुझे पीछे हट जाना चाहिए या इससे पहले कि वह मुझ पर हमला करे या ऐसा कुछ हो, मुझे पीछे हट जाना चाहिए?'
फिल्म देखने के बाद ऐसा था परिवार वालों का रिएक्शन
इम्तियाज ने आगे कहा, 'जब स्क्रीनिंग खत्म हुई तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया और जिस तरह से चमकीला का किरदार निभाया गया, उससे हर कोई बहुत खुश था क्योंकि हम उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें यह पसंद आएगा. मैंने चमकीला के किरदार के साथ छेड़छाड़ नहीं किया क्योंकि फिल्म बनाने का उद्देश्य यही था. उन्होंने बहुत सी चीजें की हैं, जिनको पर्दे पर दिखाया जा सकता था, लेकिन मैंने इसे वैसा ही रहने दिया और इसका श्रेय परिवार को जाता है कि उन्होंने इसे समझा.'
ये भी पढ़ें- जब Mukesh Chhabra और kriti Sanon के बीच हुई थी कहासुनी, एक्ट्रेस थीं डायरेक्टर से नाराज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप