नई दिल्ली: IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में शुरू हो गाया है. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे नीलामी का सिलसिला आगे बढ़ रहा है, खिलाड़ियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. 590 खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्यन और सुहाना IPL Auction में आए नजर 



ब्रीफिंग इवेंट में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शामिल हुईं. अब इन स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं. इस दौरान दोनों भाई-बहन काफी कैजुअल लुक में नजर आए. 


तस्वीरें हुईं सोशल मीडिया पर वायरल



कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आर्यन और सुहाना ने मास्क भी लगाया हुआ है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुहाना और आर्यन ब्रीफिंग सुन रहे हैं. पिछली बार आर्यन के साथ एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी नजर आ रही थीं. अब ये तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सुहाना 


बता दें कि सुहाना खान हाल ही में अमेरिका से कुछ समय पहले ही मुंबई लौटी है. वो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts में पढ़ाई कर रही थी. उनका रुझान एक्टिंग में हैं. ऐसे में सुहाना के फैंस अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- प्राण की वो बुरी लत जिसने उन्हें बना दिया इंडस्ट्री का सबसे शानदार विलेन! जानिए ये दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.