नई दिल्ली: Israel-Gaza War: इजरायल और गाजा का युद्ध के युद्ध को 4 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी यह जारी है. अक्टूबर में गाजा द्वारा किए गए हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच या महायुद्ध चल रहा है. इजराइल के कई एक्टर्स भी युद्ध के मैदान में उतरकर अपने देश की रक्षा कर रहे हैं. सैन्य बल में शामिल एक नाम एक्टर इदान अमेदी (Idan Amedi) का भी है, जिन्हें लेकर अब एक बड़ी खबर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युद्ध के मैदान में बुरी तरह घायल हुए इदान अमेदी


नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज 'फौदा' (Fauda) में नजर आ चुके एक्टर इदान ने इजरायल और गाजा के युद्ध के दौरान अपने देश के लिए लड़ने का फैसला किया था. हालांकि, अब खबर आ रही है कि गाजा के खिलाफ लड़ते हुए एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा पट्टी के खान यूनिस में हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ते हुए इदान अमेदी सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद इदान को तुरंत हवाई रास्ते से अस्पताल ले जाया गया.


इमरजेंसी में की गई सर्जरी


इदान के पिता ने मीडिया के सामने इन खबरों की पुष्टि की है. फिलहाल हॉस्पिटल में इदान का इलाज चल रहा है. एक्टर की कजिन Ayelet ने सोशल मीडिया पर उनके घायल की होने का जानकारी देते हुए इदान की एक फोटो भी शेयर की है, इसी के साथ उन्होंने एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.



बताया जा रहा है कि इदान को सोमवार की शाम करीब 4 बजे रामत गान के शीबा मेडिकल सेंटर में लाया गया था, जहां इमरजेंसी में एक्टर की सर्जरी की गई, जो काफी लंबी चली.


एक्टर ने कई बार दिखाई युद्ध की झलक


गौरतलब है कि इदान अमेदी इजरायल के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्हें वेब सीरीज 'फौदा' की सफलता के बाद दुनियाभर में एक खास पहचान हासिल हो चुकी है. एक्टर ने हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के बाद एक्टर ने खुद युद्ध के मैदान में उतरने का फैसला कर लिया. इसके बाद एक्टर लगातार इस युद्ध की झलकियां सोशल मीडिया के जरिए भी शेयर कर रहे थे.


ये भी पढ़ें- Animal: मेकर्स ने फेंका नया पासा, अब सिर्फ इतनी कीमत में ही देख पाएंगे रणबीर कपूर की फिल्म


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.