जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर छुआ 55 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा, शेयर की फोटोज
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 55 मिलियन फॉलोअर्स का माइलस्टोन पार कर लिया है. इस साल अप्रैल में 50 मिलियन का आंकडा पार करने वाली एक्ट्रेस ने केवल पांच महीनों में 55 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में अपना नाम दर्ज करवा चुकी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हमेशा ही किसी न किसी कारण छाई रहती हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. जैकलीन की हर अदा पर उनके चाहने वाले आंहें भरते रह जाते हैं.
जैकलीन ने 55 मिलियन फॉलोअर्स का माइलस्टोन पार किया
फिल्मों के अलावा जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देती हैं. इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपने फैंस से रूबरू होने वाली जैकलीन ने 55 मिलियन फॉलोअर्स का माइलस्टोन पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दिव्या अग्रवाल ने शेयर की अपकमिंग वेब सीरीज में अपने किरदार की पहली झलक, फैंस हुए हैरान
एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
इस साल अप्रैल में 50 मिलियन का आंकडा पार करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ने केवल पांच महीनों में 55 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है. इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रही हैं और बेहद हसीन लग रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Yay!! 55 strong!!!!'
ये भी पढ़ें- मालदीव में कहर ढा रही हैं रुबीना दिलैक, बोल्ड अवतार पर टिक जाएंगी नजरें
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं एक्ट्रेस
जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनकी कई फिल्में कतार में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को यामी गौतम (Yami Gautam) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया है. इसके अलावा जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.