दिव्या अग्रवाल ने शेयर की अपकमिंग वेब सीरीज में अपने किरदार की पहली झलक, फैंस हुए हैरान

वेब सीरीज में दिव्या अग्रवाल ने ग्रिसी नाम का एक रहस्यमयी किरदार निभाया है, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है और इसे अपने घातक हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 1, 2021, 02:52 PM IST
  • रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी दिव्या
  • एक्ट्रेस ने एकता कपूर को कहा धन्यवाद
दिव्या अग्रवाल ने शेयर की अपकमिंग वेब सीरीज में अपने किरदार की पहली झलक, फैंस हुए हैरान

नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT)  की विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े दांतों, सांवले रंग और आंखों के चारों ओर काले घेरे वाली एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में वह अस्पताल में सफाई करने वाली महिला के रूप में दिखाई दे रही हैं. वेब सीरीज कार्टेल (Cartel) में उनके किरदार पर आधारित यह तस्वीर तुरंत वायरल हो गई और दिव्या को उनके लुक पर कई कमेंट्स मिले.

ये भी पढ़ें- TRP List: इस सप्ताह भी चढ़ा 'अनुपमा' का खुमार, इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह

रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी दिव्या अग्रवाल
वेब सीरीज में दिव्या ने ग्रिसी नाम का एक रहस्यमयी किरदार निभाया है, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है और इसे अपने घातक हथियार के रूप में इस्तेमाल करती है. सीरीज में वह छह अलग-अलग लुक में नजर आई हैं. दिव्या ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सीरियल किलर वाइब्स. कार्टेल पर मेरा यह पहला दिन था। नर्वस, एक्साइटेड के साथ पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थी.

कुछ समय पहले दिव्या द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक और तस्वीर भी वायरल हुई थी. इसमें वह बड़े चश्मे और सफेद शर्ट पहने एक बूढ़े आदमी के रूप में नजर आ रही हैं. उस फोटो में उन्होंने कैप्शन में कार्टेल की पूरी टीम और एकता कपूर को शो के लिए धन्यवाद देते हुए एक लंबा मैसेज लिखा था. 

एकता कपूर को कहा धन्यवाद
दिव्या ने अपने कैप्शन में लिखा, पूरा शो अद्भुत है. एकता कपूर मैम, मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद. यह भूमिका सिनेमा के लिए मेरे जुनून और प्यार को परिभाषित करती है, आप इसे नोटिस करने वाली पहले व्यक्ति थी. भगवान, हमेशा मुझे आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद, . 
बिग बॉस ओटीटी जीतने से पहले, दिव्या अग्रवाल स्प्लिट्सविला 10 में अपनी उपस्थिति और रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती थी. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़