नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से नेपोटिज्म पर लगातार बात हो रही है. जब भी इंडस्ट्री में किसी स्टार किड्स की फिल्म रिलीज होती है तो नेपोटिज्म मुद्दे पर चर्चा शुरू हो जाती है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने नेपोटिज्म पर बात की है. एक्टर ने बताया है कि वह भाई-भतीजावाद में यकीन नहीं करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेपोटिज्म पर बोले जयदीप 
अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके जयदीप अहलावत ने जब सवाल किया गया है कि क्या नेपोटिज्म की वजह से वह पर्सनल लेवल पर कभी प्रभावित हुए हैं. इस सवाल के जवाब में जयदीप बोलते हैं कि उन्हें नहीं लगता है कि रणबीर कपूर या वरुण धवन कभी भी उनकी भूमिका छीन लेंगे. 


स्टार किड्स पर बोले जयदीप 
अगर किसी को इस बात का घमंड हो कि वह स्टार किड है इसलिए उन्हें काम मिलेगा तो वह भ्रम में न रहे. अगर वह बाहर से भी आते तो भी रणबीर कपूर ही बनते. अगर कोई लड़की सोचती है कि वह दूसरी आलिया भट्ट बनेगी तो यह सोच गलत है. मैं हमेशा से पहला जयदीप अहलावत ही रहूंगा. 


जयदीप अहलावत वर्कफ्रंट 
जयदीप अहलावत जल्द ही महाराज में नजर आएंगे. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. जयदीप और जुनैद के साथ शालिनी पांडे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. जयदीप हाल ही में सोनाली बेंद्रे के साथ 'द ब्रोकन न्यूज 3' में दिखें.


ये भी पढ़ें- लगातार हो रही ट्रोलिंग पर क्या बोलीं Sharmin Segal? एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप