Jawan Movie LEAKED Online: शाहरुख खान की `जवान` पर गिरी गाज, रिलीज होते ही ऑनलाइन हो गई लीक
Jawan HD Movie LEAKED Online: शाहरुख खान की फिल्म `जवान` के लिए दुनियाभर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार 7 सितंबर को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इसी बीच खबर आई है कि रिलीज होते ही फिल्म ऑनलाइन लीक भी कर दी गई है.
नई दिल्ली: Jawan HD Movie LEAKED Online Tamilrockers: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. मेकर्स ने इसे बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में उतारा है. वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिला, इसका अंदाजा तो 'जवान' की एडवांस टिकट बुकिंग को देखते हुए ही लगा लिया गया था. हालांकि, अब मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट को परेशान करने वाली खबर आई है. दरअसल, शाहरुख खान और नयनतारा की यह फिल्म रिलीज होते ही पायरेसी का शिकार हो गई है.
धड़ल्ले से डाउनलोड हो रही है Jawan Online
'जवान' को एचडी प्रिंट में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और टोरेंट जैसी साइट्स पर फिल्म एचडी प्रिंट में धड़ल्ले से देखी और डाउनलोड की जा रही है. ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 'जवान' के लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस पर भी असर पड़ सकता है. इस कारण यह मेकर्स एक बड़ी चिंता का कारण भी बनने वाला है. दूसरी ओर यह भी कह सकते हैं कि पहले ही फिल्म जबरदस्त एडवांस टिकट्स बुक कर ली गई हैं. ऐसे में कम से कम शाहरुख खान और नयनतारा के चाहने वाले तो फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का ही रुख करेंगे.
हाल ही में कई बड़ी फिल्में हुईं पायरेसी का शिकार (Jawan 720p Leak Online)
बता दें कि पिछले लंबे वक्त से लगातार कई फिल्मों को पायरेसी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले ही रिलीज हुई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' भी रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके अलावा रजनीकांत की 'जेलर' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' का जैसी हाल-फिलहाल में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं.
पायरेटेड फिल्में देखने पर हो सकती है 3 साल जेल (Jawan Movie)
गौरतलब है कि पायरेटेड फिल्मों को देखना या इंटरनेट से डाउनलोड करना कानूनन अपराध है. कॉपीराइट के नियमों के तहत आने वाले किसी भी कॉन्टेंट की नकली कॉपी बनाना भी गैर-कानूनी होता है. इस नियम का उल्लंघन करने पर 3 साल जेल की सजा हो सकती है, इसके साथ ही 3 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Jawan Movie Live: शाहरुख खान स्टारर 'जवान' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?