Attack BO Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी `अटैक`, पहले दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन
जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्ट अवेटेड फिल्म `अटैक` बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब अटैक के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अटैक' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फैंस काफी लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ये फिल्म रिलीज हो गई. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कुछ खास कमाल नहीं कर पाई फिल्म 'अटैक'
अब अटैक के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. ओपनिंग डे पर फिल्म को राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'RRR' और 'द कश्मीर फाइल्स' से कड़ी टक्कर मिल रही है.
इस वजह से पहले दिन मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस पर 'अकैट' औंधे मुंह गिरी है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3.51 करोड़ का कलेक्शन किया है.
पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
अटैक फिल्म के लिए यह ओपनिंग उम्मीद से भी कम है. अटैक का यह कलेक्शन, जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' से भी कम है. इस खबर के सामने आने के बाद मेकर्स काफी निराश है.
उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर कुछ जादू चला पाएगी. वहीं, आरआरआर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म दुनिया भर में जबरदस्त कमाई कर रही है.
सुपर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आए जॉन
दूसरी ओर 'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज हुए 3 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, लेकिन फैंस अभी भी फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. 'आरआरआर' के रिलीज के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डट कर खड़ी है.
बता दें कि अटैक में जॉन अब्राहम के अलावा रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जॉन आतंकवादियों से फिल्म में लड़ते दिख रहे है.
जॉन अब्राहम के पास हैं कई फिल्में
वहीं, जॉन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार 'सत्यमेव जयते 2' (Satyameva Jayate 2) में नजर आए थे, जो फ्लॉप साबित हुई. इसके अलावा इस समय जॉन फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
पठान में जॉन अब्राहम के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं- London Files Teaser: अब अर्जुन रामपाल खोलने आ रहे हैं कई राज, दिखेगा अनोखा अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.