भारत में 5G टेक्नोलॉजी लागू किए जाने के खिलाफ जूही चावला ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में एक्ट्रेस ने कहा है कि 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने से पहले ये स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कैसे ये टेक्नोलॉजी मनुष्यों, जानवरों और पर्यावरण के लिए खतरनाक नहीं है.
नई दिल्ली: भारत में लंबे समय से 5G टेक्नोलॉजी को लागू करने की खबरें आ रही है. इसी बीच एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
अपनी याचिका में एक्ट्रेस ने कहा है कि 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने से पहले ये स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कैसे ये टेक्नोलॉजी मनुष्यों, जानवरों और पर्यावरण के लिए खतरनाक नहीं है. इसकी पहली सुनवाई सोमवार को हो चुकी है और अब दूसरी सुनवाई 2 जून को हो सकती है.
ये भी पढ़ें-सिद्धार्थ शुक्ला की सीरीज देख फैंस हुए निराश, कहानी को बताया बेकार.
वहीं जूही चावला के प्रवक्ता ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले RF रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों, व्यस्कों, बच्चों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर बारीकी से अध्ययन किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-यूरोप में होगी शाहरुख खान की एक्शन फिल्म पठान की शूटिंग.
और साथ ही इससे जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की जाए की यह हमारे मौजूदा भारत और आनेवाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित है या नहीं. इसके बाद ही 5जी टेक्नोलॉजी को देश में लागू किया जाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.