Vikram OTT Release Date: खत्म हुआ इंतजार, अब आपके फोन पर दस्तक देने आ रहे हैं कमल हासन
Vikram OTT Release: कमल हासन की फिल्म `विक्रम` अब भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. दर्शक जुलाई में ही फिल्म घर बैठे देख सकेंगे.
नई दिल्ली: Vikram OTT Release: 3 जून को रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' अब भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिला है, वह वाकई काबिले तारीफ है. खास बात ये है कि फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अब भी जारी है. 20 दिन बीतने के बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. अब मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. इस खबर के सामने आते ही लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह गया है.
अब भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है 'विक्रम'
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद उम्मीद है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ कमाल करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में Disney+Hotstar पर 8 जुलाई को स्ट्रीम होगी. दर्शक जुलाई में ही फिल्म घर बैठे देख सकेंगे.
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 21 दिन में तमिल नाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है. बताया जा रहा है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स 98 करोड़ में बिके हैं. दर्शकों को फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर एक्शन सब कुछ पसंद आ रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी कमल हासन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
कमल हासन ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है
फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल अहम किरदारों में हैं. मूवी के डायरेक्टर लोकेश कनगराज हैं. फिल्म अभी भी दर्शक खींच रही है तो उम्मीद की जा रही है कि आगे दो हफ्ते तक थिएटर्स में लगी रह सकती है. फिल्म में कमल हासन ने 4 साल बाद वापसी की है.
ये भी पढ़ें- 39 की उम्र में नेहा भसीन पर चढ़ा बोल्डनेस का रंग, साइड कट ड्रेस में किया ऐसा डांस