अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत को बागेश्वर धाम में दिखे छोटे भाई, बोली- `पहले सोचा गले लगा लूं फिर...`
कंगना रनौत अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंची हैं. इस दौरान वह कई साधु-संतों से मुलाकात कर रही हैं. यहां वह बाबा बागेश्वर धाम से मिलीं. अब उन्होंने बागेश्वर धाम के साथ एक फोटो भी शेयर की है.
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह के मौके पर देशभर की तमाम हस्तियां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शरीक होने के लिए पहुंची हैं. इन सितारों में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी है, जो अयोध्या पहुंचते ही लगातार अपनी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. कंगना अयोध्या के धार्मिक अुष्ठानों में भाग ले रही हैं. कंगना ने यहां पर जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की. साथ ही एक्ट्रेस ने मशहूर हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए और इसके परिसर में झाड़ू लगाती भी नजर आईं.
कंगना ने बागेश्वर धाम से की मुलाकात
कंगना ने बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात की. कंगना ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बागेश्वर धाम के साथ एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए बागेश्वर धाम को अपने छोटे भाई जैसा बताया है.
कंगना ने कहा कि वह भाई की तरह उन्हें लगाना चाहती थीं, लेकिन यह सोचते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद ले लिया कि वह गुरु है और गुरु की कोई उम्र नहीं होती.
बागेश्वर धाम को कहा छोटा भाई
कंगना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पहली बार अपनी उम्र से छोटे गुरुजी से मिली. मुझसे लगभग 10 साल छोटे हैं, मन किया कि छोटे भाई की तरह गले लगा लूं, लेकिन फिर यादा आया कि कोई उम्र से नहीं, कर्म से गुरु होता है, गुरुजी के चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद लिया. जय बजरंगबली.'
साधु-संतों से मिलीं कंगना
कंगना रनौत यहां अपने ट्रेडिशनल लुक में बहुत दिख रही हैं. वह राम की भक्ति में लीन होकर साधु-संतों के साथ भी कई फोटोज शेयर कर रही हैं. कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें कुछ क्लिप्स में उन्हें कैलाशनंद महाराज के प्रवचन सुनते हुए भी देखा जा रहा है.