नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती है. कई बार अपने इन बयानों की वजह से वह कानूनी पचड़ों में फंस जाती हैं. अब अपने इन्हीं बयानों को लेकर कंगना का कहना है कि उनका मकसद लोगों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करना होता है, लेकिन उन्हें अपनी टिप्पणियों पर बड़ी चरम प्रतिक्रिया मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्की बातचीत में बोलती हूं चीजें


कंगना ने हाल ही में कहा, "मुझे लगता है कि मैं जो बहुत सी चीजें करती हूं या कहती हूं, वह बड़ी हल्की-फुल्की बातचीत होती है. कई बार लोग इसे गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि वे अपने जिंदगी में बहुत ही गंभीर होते हैं और इस तरह से चीजें एक घटना से दूसरी में बदल जाती हैं.



मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जिन लोगों की मैं आलोचना कर सकती हूं, उसके बाद मुझे उनसे मिलना और बातचीत करना बिल्कुल सहज लगता है, क्योंकि मेरे इरादे हमेशा बहुत हल्के रहे हैं."


ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: टीवी के ये सितारे करेंगे खतरों का सामना, सामने आई कॉन्टेस्टेंट्स की List


लोगों की प्रतिक्रिया कर देती है हैरान 


कंगना ने आगे कहा, "लोग किसी के साथ बातचीत में स्पष्ट और ईमानदार होने के साथ बहुत सहज नहीं होते हैं. मुझे लगता है कि मुझे चरम प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, जो कभी-कभी मुझे भी चकित कर देती हैं. जब आपके दिल में कोई एजेंडा नहीं होता और अगर आप इसे अपने व्यक्तिगत उद्देश्य के लिए नहीं कर रहे हैं तो आप हमेशा जीतेंगे. इसके बारे में कोई दो तरीके नहीं हैं."


क्या राजनीति में कदम रखेंगे कंगना?


भविष्य में राजनीति में कदम रखने को लेकर कंगना का कहना है, "अगर आज मैं देश, राष्ट्रवाद, किसानों या कानूनों के बारे में बात करती हूं, जो मुझे सीधे प्रभावित करते हैं, तो मुझे बताया जाता है कि मैं राजनेता बनना चाहती हूं. जबकि ऐसा नहीं है. मैं तो बस प्रतिक्रिया देती हूं."


नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुईं कंगना


बता दें कि हाल ही में कंगना को 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह चौथी बार है जब कंगना को इस पुरस्कार से नवाजा गया है.


इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना


इन दिनों कंगना 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ए.एल. विजय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना 'तेजस' और 'धाकड़' में भी नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें- सलमान खान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, दर्शकों को नहीं दिखाई जाएगी 'राधे' की पहली झलक