विनेश फोगाट की जीत पर Kangana Ranaut शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, पहलवान को विरोध प्रर्दशन की दिलाई याद
Kangana Ranaut: विनेश फोगाट ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. अब अगर वह फाइनल जीतती हैं तो भारत को अपना पहला गोल्ड मिलेगा. इसके बीच उनकी जीत पर कंगना ने जो पोस्ट किया है, वो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
नई दिल्ली:Kangana Ranaut: पेरिस 2024 ओलंपिक पर दुनियाभर के लोग नजरे गढ़ाएं बैठे हैं. हर कोई अपने देश का हौसला बढ़ा रहा है. इस बीच महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग सेमीफाइनल में भारत की विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. इस जीत के बाद माना जा रहा है कि भारत पहला गोल्ड ला सकता है. विनेश की जीत से एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत भी खुश हैं लेकिन विनेश पर तंज भी कसा है.
कंगना रनौत के पोस्ट ने खींचा ध्यान
विनेश फोगाट ने मंगलवार को कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में बैक-टू-बैक बाजी मारकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. अब फाइनल जीतकर उनके पास गोल्ड जीतने सुनहरा मौका है. उन्होंने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से करारी हार देकर पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है. इस जीत के बाद कंगना ने उन्हें बधाई देते हुए तंज कसा है.
कंगना का पोस्ट हुआ वायरल
कंगना पहलवान की जीत से बेहद खुश हैं. लेकिन उन्होंने विनेश सहित उन पहलवानों के आईना भी दिखाया है, जो पिछले साल जंतर मंतर पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस हैं. लेकिन विनेश कभी उस विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा थी, जिनमें ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारे लगे थे. इस के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. इतना ही नहीं बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं भी दी गईं. यहीं तो लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है.
लोगों ने किया सपोर्ट
कंगना रनौत की ये पोस्ट पर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है. उन्हें मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते दिख रहे हैं, तो काफी लोग नाराज भी हो रहे हैं. बता दें 29 साल की रेसलर विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.