नई दिल्ली:Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साल 2024 में राजनीति में अपनी नई पारी शुरू की है. वह बीजेपी में शामिल हुईं और फिर वह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनीं. इन दिनों वह अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस किए हुए हैं, जिसकी वजह से फैंस कयास लगाने लगे कि क्या अब वह बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी. इस पर कंगना रनौत ने अपना प्लान साझा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेलर लॉन्च में किया बड़ा ऐलान


‘इमरजेंसी’ ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना रनौत ने प्लान बताते हुए कहा कि, ‘क्या मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर मैं चाहती हूं कि दर्शक फैसला करें. जैसे मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं. लोगों को कहना चाहिए कि आपको लीडर बनना चाहिए. चाहे कोई पार्टी सर्वे करे या आपको टिकट देने का जो भी मापदंड हो, यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए था. अगर इमरजेंसी हिट हो जाती है और वे मुझे और देखना चाहते हैं, तो मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी.’ 


एक्टिंग छोड़ने पर बोलीं कंगना रनौत


कंगना रनौत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘अगर मुझे लगता है कि मुझे पॉलिटिक्स में अधिक सफलता मिल रही है और वहां मेरी ज्यादा जरूरत है… हम वहां जाते हैं, जहां हमारी जरूरत होती है, सम्मान मिलता है और वैल्यू होती है. मैं चाहती हूं कि लाइफ मेरा फैसला करें कि मुझे आगे क्या करना है. वैसे मेरा ऐसा कोई प्लान तो नहीं है कि मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं.’


कब रिलीज होगी फिल्म?


इमरजेंसी का ट्रेलर इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के माध्यम से इंदिरा गांधी को अलग नजरिए से पेश करने की कोशिश की गई है. ट्रेलर में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की भी झलक देखने को मिल रही है. बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो ये 6 सितंबर 2024 में थिएटर्स में लगेगी. उम्मीद की जा सकती है कि कंगना फिल्म से कुछ नया दिखाने वाली हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी.


ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: पाकिस्तान की किताबों में आजादी के बारे में क्या लिखा? भारत से अलग पढ़ाई जा रही हिस्ट्री


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.