नई दिल्ली:  कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म  इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना इन दिनों जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया है कि उन्हें इस फिल्म को करने के दौरान पता चला कि आखिरी इंदिरा जी ने ये फैसला क्यों लिया था. इमरजेंसी का काला सच क्या है. कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी  24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इमरजेंसी पर बोलीं कंगना  
एक्ट्रेस-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कंगना रनौत अपनी अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने से उन्हें भारत के असली इतिहास की गहरी जानकारी हासिल हुई है. इसके अलावा इस इंटरव्यू में कंगना ने बताया है कि इस फिल्म  से उन्हें पता चला कि इंदिरा जी ने ये फैसला क्यों लिया था.


क्या है इमरजेंसी का काला सच
कंगना ने कहा कि "'इमरजेंसी' के फिल्मांकन के दौरान, 1975 में घटी घटनाओं के बारे में जानने से मुझे भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली. लोग इसे भारतीय इतिहास का सबसे काला दौर कहते हैं. लेकिन, बहुत से लोगों को यह समझ नहीं आता कि इंदिरा जी ने यह फैसला क्यों लिया. फिल्म के साथ, मैं कहानी के उस पक्ष को भी सामने लाने की इच्छा रखती हूं. मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के बाद बहुत से लोग उन घटनाओं को एक अलग नजरिए से देखेंगे."


24 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 
फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत 'इमरजेंसी' का निर्देशन और निर्माण कंगना रनौत ने किया है और इसकी पटकथा रितेश शाह ने और कहानी उन्होंने खुद लिखी है. यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली है.


इनपुट-आईएएनएस


इसे भी पढ़ें:  49 की मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में किया डांस, बोल्ड मूव्स से मचाया तहलका 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप