नई दिल्ली: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. एक्ट्रेस ने बेशक आत्महत्या की हो, लेकिन पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है. फैंस से लेकर मशहूर हस्तियों तक ने तुनिषा की मौत पर आपत्ति जताई है. ऐसे मे अब अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 3 पेज का एक नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है. उनका मानना है कि एक आत्महत्या के लिए कई लोग जिम्मेदार होते हैं, इसलिए ऐसे केस को मर्डर माना जाना चाहिए.


Kangana Ranaut ने तुनिषा शर्मा के लिए बयां किया दर्द


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने अपने इस लंबे चौड़े पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी है. उनका कहना है कि बहुविवाह, एसिड अटैक और महिलाओं के टुकड़े किए जाने वाले अपराधों पर सख्त कानून तैयार होने चाहिए. उनका कहना है कि इन मामलों पर बिना कोई ट्रायल किए ही तुरंत मौत की सजा सुना देनी चाहिए.



कंगना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, 'एक लड़की हर चीज बर्दाश्त कर सकती है. चाहे वो प्यार, शादी, रिलेशनशिप या किसी प्रियजन को खोना ही क्यों न हो, लेकिन वह ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार ही न हो.'


कंगना ने बताई उलझन


कंगना ने आगे लिखा, 'किसी दूसरे शख्स के लिए उसका प्यार और कमजोरी बस उसका शोषण करने के लिए इस आसान सा तरीका था. उसकी वास्तविकता पहले जैसा नहीं रहती, क्योंकि दूसरा शख्स उस रिश्ते में रहकर उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करता रहता है. जब उसको सच्चाई पता चलती है तब तक उसकी हकीकत अपने आप आकार बदलना शुरू हो चुकी होती है, क्योंकि उसके सामने चीजें बहुत शॉकिंग तरीके से पेश होती हैं. वह हर घटना को प्यार और खूबसूरती के साथ जोड़ती है. उसके दिमाग में फिर से सारी चीजें चलने लगती हैं.'


कंगना ने तुनिषा की मौत का बताया मर्डर


कंगना ने लिखा, 'उस लड़की का भरोसा हर चीज से उठने लगता है. वह अपने परसेप्शन पर भी अब भरोसा नहीं कर पाती. वह कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जिंदा है या मर चुकी है. ऐसे में अगर वह अपनी जिंदगी खत्म करती है तो, इसके लिए वह अकेली जिम्मेदार नहीं है. यह एक मर्डर है.' इसके साथ और हैशटैग में तुनिषा शर्मा भी लिखा है.


कंगना ने बहुविवाह का भी उठाया मुद्दा


एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे बहुविवाह पर भी विरोध जताया है. उन्होंने कि बहुविवाह में भी महिलाओं का मर्जी नहीं होती, इसे भी क्रिमिनल ऑफेंस माना जाता चाहिए. कंगना ने लिखा, 'हमें अपनी बच्चियों का ख्याल रखना होगा. ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि फेमिनिन को समृद्ध बनाया जाए और उनकी रक्षा की जाए. जहां महिलाओं को सुरक्षित नहीं रखा जा सकता, उस जगह का सर्वनाश हो जाता है. '


कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी से की ये अपील


कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए लिखा, 'मैं माननीय प्रधानमंत्रीजी से अनुरोध करती हूं कि जिस तरह कृष्णा, द्रौपदी के लिए और राम, सीता के लिए खड़े हुए थे, वैसे ही हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप बहुविवाह, एसिड अटैक और माहिलाओं के टुकड़े किए जाने वाले अपराधों के लिए सख्त कानून बनाएंगे. इनमें बिना किसी ट्रायल के मौत की सजा सुना देनी चाहिए. जैसे लीगल और फाइनेंशियल फ्रॉड में एक्शन लेते हैं, वैसे ही इमोशनल फ्रॉड पर भी एक्शन होने चाहिए.'


तुनिषा के कथिन बॉयफ्रेंड को किया गया गिरफ्तार


गौरतलब है कि तुनिषा सुसाइड केस में उनके को-एक्टर और कथित बॉयफ्रेंड शीजान खान को अबेटमेंट ऑफ सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है और एक्टर को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हुआ था. दोनों ही सितारे टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान ए कबूल' में लीड रोल में दिख रहे थे.


ये भी पढ़ें- झारखंड की एक्ट्रेस रिया कुमारी की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.