नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश मंडी की लोकसभा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है. अब उन्होंने मंडी से यह जीत अपने नाम कर ली है. अब इस जीत के लिए देशभर से कंगना को ढेरों शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं. आम और राजनीतिक लोगों के अलावा बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने भी कंगना को जीत के लिए बधाइयां देना शुरू कर दिया है. वहीं ने भी इस जीत के लिए आभार व्यक्त किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना रनौत ने जताया आभार


जीत हासिल करने के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर इलेक्शन कैंपेन का पोस्टर शेयर किया है.



इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.'


मशहूर हस्तियों ने दी शुभकामनाएं


अब कंगना का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके चाहने वालों के साथ-साथ कई मशहूर सितारों ने उन्हें बधाई दी है. 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने कमेंट् में लिखा, 'कंगना जी बीजेपी की सीट पर मंडी की जीत के लिए बधाई. मुझे भरोसा है कि आप अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाएंगी.' वहीं, पूनम पांडे ने भी उन्हें बधाई दी है.


महिमा चौधरी दी बधाई


एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी कंगना को इस जीत के लिए बधाई देते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट किया है.



इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत की एक फोटो भी शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बधाई हो कंगना रनौत.'


अनुपम खेर ने लुटाया प्यार


महिमा के अलावा दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी कंगना को शुभकामनाएं और प्यार देते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है.



इसके साथ उन्होंने लिखा, 'प्यार कंगना. आपको इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं. आप रॉकस्टार हो. आपका सफर प्रेरणादायक है. मैं आपके और मंडी के लोगों के लिए बेहद खुश हूं. आपने साबित कर दिखाया कि फोकस और मेहनत से कुछ भी किया जा सकता है. जय हो.'


ये भी पढ़ें- मीता वशिष्ठ का कास्टिंग काउच पर बड़ा खुलासा, लीड रोल के बदले डायरेक्टर ने कहा- 'तुम्हें 2 महीने...'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.