नई दिल्ली: फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स और नए चेहरों को पर्दे पर उतार चुके हैं. अब उन्होंने अपनी इस प्रथा का कायम रखते हुए तीन और नए लोग लॉन्च कर दिए हैं. इसी के साथ करण ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है. उनकी इस फिल्म में नजर आने वाले नए कलाकारों की लिस्ट में पहला नाम दिग्गज एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण ने शेयर किए तीनों नए चेहरों के पोस्टर्स


शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बेधड़क' (Bedhadak) को करण जौहर निर्मित कर रहे हैं. इस फिल्म में शनाया के साथ गुरफतेह पीरजादा (Gurfateh Pirzada) भी एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) भी लीड रोल में दिखाई देंगे.



अब करण ने तीनों सितारों के पोस्टर शेयर करते हुए अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है. वैसे, शनाया को लेकर काफी वक्त से ऐसी चर्चा थीं कि वह करण की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं.


सबसे पहले लक्ष्य को किया लॉन्च


अब करण ने सबसे पहले लक्ष्य को लॉन्च करते हुए उनका एक पोस्टर शेयर किया है.



इसके साथ उन्होंने लिखा, 'लगता है कि यह आपके दिल को भी उतनी ही आसानी से पिघला देंगे, जितनी आसान उनकी मुस्कान है. पेश है करण के रोल में 'लक्ष्य'. यह फिल्म भावनाओं के उत्साद शशांक खेतान द्वारा निर्देशित है.'


दूसरे पोस्टर में दिखीं शनाया


दूसरे पोस्टर में शनाया कपूर नजर आ रही हैं.



करण ने उन्हें लॉन्च करते हुए लिखा, 'पेश है बेधड़क में निमृत की भूमिका में नजर आने वाली खूबसूरत शनाया कपूर. मैं ये देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि शनाया पर्दे पर कैसे अपना जादू चलाती हैं.'


गुरफतेह पीरजादा का ऐसे कराया परिचय


गुरफतेह पीरजादा को लॉन्च करते हुए करण ने उनका भी एक इंटेंस लुक वाला पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उनका दिलकश अंदाज कुछ ही वक्त में आपको मदहोश कर देगा! बेधड़क में अंगद के किरदार को जीवंत करेंगे, गुरफतेह पीरजादा.'



वैसे, करण के इस ऐलान के बाद दर्शकों में अभी से इन तीनों नए चेहरों को पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता दोगुना हो गई है.


ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का दिखा सिजलिंग अवतार, रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए कराया ऐसा फोटोशूट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.