नई दिल्ली: हाल ही में मीडिया में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लंदन में होने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. करीना अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बच्चों के साथ लंदन में हॉलिडे मना रही थीं. उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) भी थीं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच उनकी ऐसी फोटो देखी गई जिनमें वो कुछ छिपाती नजर आई. हर तरफ उनके तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें चर्चा में है.


करीना कपूर का बेबी बंप


लंदन के बार और स्ट्रीट में क्लिक की गई इन तस्वीरों में करीना का बेबी बंप दिख रहा है. कुछ तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के बीच शर्ट और पर्स या उनके पीछे छुपकर ऐसे पोज दे रही हैं कि किसी का ध्यान उनके बेबी बंप पर ना जाए.



कुछ तस्वीरें नीतू कपूर के जन्मदिन की भी हैं जहां सैफ अली कान के बगल में खड़े होकर करीना पोज दे रही हैं.


सैफ अली खान का तीसरा बच्चा


करीना कपूर से पहले सैफ अली खान अमृता सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे. अमृता से उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली हुए जो हूबहू दोनों मियां बीवी की कॉपी लगते हैं.



वहीं करीना कपूर खाने से पहले तैमूर अली फिर तेह अली और अब एक और गुड न्यूज आने वाली है. सैफ अली खान का ये पांचवा बच्चा होगा.


करीना कपूर पांच सालों में तीसरी बार मां


अगर करीना खुद इन खबरों की पुष्टि कर देती हैं तो 2016 में तैमूर, 2021 में जेह के बाद 2022 में तीसरी बार मां बनेंगी. इस वक्त करीना कपूर 41 साल और सैफ अली खान 51 साल के हैं. दोनों इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर जितना सुर्खियों में रहते हैं उतना ही अपने बच्चों की वजह से.



ये भी पढ़ें: विशाल भारद्वाज के बेटे की भी पहली पसंद बनीं तब्बू, नचाया अपने इशारों पर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.