करिश्मा तन्ना ने कराया स्टाइलिश फोटोशूट, चेयर पर बिखेरे हुस्न के जलवे
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) दुनियाभर के फैंस के बीच स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी रहती हैं. अब फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'नागिन' फेम करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने काफी वक्त कम में ही अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक खास पहचान हासिल कर ली है. करिश्मा जब भी पर्दे पर आती हैं, लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. एक्ट्रेस ने प्रोजेक्ट्स के अलावा हमेशा अपने बोल्ड लुक्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
करिश्मा ने शेयर की हॉट तस्वीरें
करिश्मा दुनियाभर के फैंस के बीच स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी रहती हैं. फैंस को लगभग हर दिन उनका बोल्ड लुक देखने को मिल जाता है. अब फिर से उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है. करिश्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
तारीफें करते नहीं थक रहे फैंस
फोटोज में करिश्मा को फ्लोरल प्रिंट जंपसूट पहने देखा जा सकता है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
यहां वह चेयर पर बैठकर अपना लुक फ्लॉन्ट करते हुए सिजलिंग पोज दे रही हैं. फैंस उनकी इन अदाओं पर मर मिटने के लिए तैयार हैं. कुछ मिनटों में ही करिश्मा की फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
इस वेब सीरीज में दिखीं करिश्मा तन्ना
करिश्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कम ही प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं. कुछ समय पहले ही उनकी वेब सीरीज 'हश हश' रिलीज हुई है. इस शो में एक्ट्रेस को एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है.
ये भी पढे़ं- YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु और अक्षरा ने किया डांडिया डांस, महिमा ने सुनाई खरी-खोटी