नई दिल्ली: नियम सबके लिए एक समान हैं चाहे वो अमीर हो या गरीब. फिलहाल कार्तिक आर्यन को ट्रैफिक के नियमों का पालन ना करना काफी महंगा पड़ा है. कार्तिक आर्यन ने अपनी गाड़ी को नियमों के खिलाफ सड़क के गलत साइड पार्क कर दिया. फिर क्या वो ट्रैफिक पुलिस के लपेटे में आ गए और उनका भारी भरकम चालान काटा गया. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बाद में ये वीडियो चेतावनी के तौर पर ट्विटर पर भी शेयर कर दिया.


पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना शुक्रवार की है. इस दिन शहजादा कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए हुए थे. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्तिक की लग्जरी SUV कार की तस्वी साझा की और साथ ही फिल्म का जिक्र करते हुए कैप्शन भी लिख दिया. पुलिस ने कार्तिक आर्यन की प्यार का पंचनामा स्टाइल में कैप्शन लिखा. कैप्शन पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी.



मुंबई पुलिस ने किया ट्वीट


मुंबई पुलिस ने ट्वीट कियी कि समस्या समस्या ये थी कि गाड़ी गलत साइड में खड़ी थी. यह भूल मत करो कि शहजादा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. कुल मिलाकर ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर चालान काटा गया है. फिलहाल चालान राशि किने की है इसका खुलासा नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की गाड़ी की नंबर प्लेट भी धुंधली है.


शहजादा की हुई किरकिरी


कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जितना बज था उससे विपरीत फिल्म को काफी स्लो ओपनिंग मिली है. अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक बनाना कार्तिक के करियर के लिए उतना अच्छा साबित नहीं हो सका. बॉक्स ऑफिस पर भी कलेक्शन की रफ्तार काफी धीमी है.


ये भी पढ़ें- Selfie New Trailer OUT: अपने ही सुपरस्टार के खिलाफ दिखा सबसे बड़ा फैन, इमरान हाशमी ने ली अक्षय कुमार से टक्कर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.