नई दिल्ली:Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी ने बहुत ही कम समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. आज के समय में कियारा आडवाणी बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. कियारा न केवल हिट और मसालेदार फिल्मों बल्कि उन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं जिसे समाज में 'टैबू' माना जाता है. जी हां कियारा ने अपने करियर में महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर से लेकर यौन उत्पीड़न जैसे विषय पर बेहतरीन एक्टिंग कर ऑडियंस को इंप्रेस किया है. कियारा आडवाणी के 30वें जन्मिदन पर जानते हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस साबित किया. 


लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लस्ट स्टोरीज बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसमें महिलाओं के ऑर्गेज्म और सेक्सुअल डिजायर पर खुलकर बात की है. भारत भले ही आज मॉर्डन हो गया है लेकिन अब भी महिलाओं के सेक्सुअल डियाजर पर बात करना एक बड़ा टैबू है. ऐसे में हिंदी सिनेमा ने कई बार फिल्मों के माध्यम से इस टैबू को खत्म करने की कोशिश की है. इसी कोशिश में कियारा आडवाणी की फिल्म लस्ट स्टोरीज भी है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो कि शादी के बाद भी अपने ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंच पाती थी. पति महिला की सेक्सुअल डिजायर को पूरा नहीं कर पाता था. ऐसे में महिला वाइब्रेटर का उपयोग करती है. कियारा आडवाणी का वाइब्रेटर वाला सीन काफी वायरल हुआ था. बता दे कि इस सीन में औरतों की सेक्सुअल डिजायर को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा फिल्म में यह भी बताया है कि आदमी की तरह औरत की भी सेक्सुअल डिजायर होती है. यौन इच्छा पर केवल पुरुष नहीं बल्कि महिला की भी बराबर की भागीदारी होती है. 


गुड न्यूज (Good Newwz)


मां बनना किसी भी महिला के जीवन का सबसे खास पल होता है. कई बार एक महिला के लिए मां बनने का सफर आसान नहीं होता है. कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज में भी एक मां के सफर को दिखाया है. शादी के कई साल बाद भी महिला को कंसीव नहीं होता है. लेकिन IVF तकनीक की मदद से महिला को मां बनने का सुख मिलता है. कियारा आडवाणी की इस फिल्म ने हंसी-मजाक के साथ सामाज को अच्छा मैसेज दिया है. 


गिल्टी (Guilty)


कियारा आडवाणी की फिल्म गिल्टी यौन उत्पीड़न पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बडे़ शहर में कॉलेज के कुछ स्टूडेंट छोटे शहर से आई लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करते हैं लेकिन उसे बेहद चलाकी से संबंध का नाम दे देते हैं लेकिन फिल्म के अंत में कियारा आडवाणी सच्चाई सामने लेकर आती है. 


कियारा आडवाणी करियर 


कियारा आडवाणी का जन्म 31 जुलाई 1992 में हुआ था. बता दें कि कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले सलमान खान के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया. कियारा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म फगली से की थी. साल 2014 में रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई थी. लेकिन फिल्म कबीर सिंह उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट बनी है. इस साल बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं वहीं कियारा आडवाणी की दो फिल्म भूल भुलैया और जुग जुग जियो हिट साबित हुई है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. 


इसे भी पढ़ेंः अजय देवगन की बेटी नीसा करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू? काजोल ने तोड़ी चुप्पी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.