`दो पत्ती` को प्रोड्यूस कर रही हैं Kriti Sanon, अपनी फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात
Kriti Sanon: कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा...को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अब एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस तले बन रही पहली फिल्म `दो पत्ती` के लिए भी कमर कस चुकीं हैं. हाल में एक इवेंट में एक्ट्रेस ने अपने निर्माता रोल को लेकर बात की.
नई दिल्ली: Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म ‘दो पत्ती’ से निर्माता बनने जा रही हैं. फिल्म प्रॉडक्शन के लिए उन्होंने काफी क्रिएटिव काम किया और वह काफी संतुष्ट हैं. कृति ही नहीं, इस फिल्म में काजोल भी अहम रोल में दिखने वाली हैं. डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी की इस फिल्म की स्क्रिप्ट कनिका ढिल्लन ने लिखी है, जबकि वह फिल्म से वह प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. यह जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है.
कुछ अलग करना चाहती थीं एक्ट्रेस
कृति सेनन हाल में ही ‘नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स’ इवेंट में शामिल हुई थीं. कृति ने बताया कि वह एक्टिंग से कुछ अलग करना चाहती थीं, जिनमें उन्हें कुछ और ज्यादा क्रिएटिव करने को मिले. इसी वजह से एक प्रोड्यूसर के तौर पर वह फिल्म में काम कर रही हैं. उन्होंने बताया फिल्म ‘मिमी’ के बाद मुझे ऐसी कुछ अलग तरह के रोल का इंतजार है.’
खुद बनाना पड़ता है मौका
कृति ने कहा कि वह इस बात में विश्वास नहीं करती कि उन्हें सही समय आने पर सही मौका मिल जाएगा . एक्ट्रेस ने कहा कि वह मौके का लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकतीं. वह तो खुद में कुछ करने पर यकीन करती हैं. उन्होंने कहा कि जब आपको सही और अच्छा मौका न मिले, तो खुद से बना लो.
कृति के लिए खास है फिल्म
कृति सेनन को उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए 9 साल हो चुके हैं. फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग पूरी होने के बाद कृति ने बताया था कि ‘हर फिल्म में मेरे दिल के करीब होती है, लेकिन कुछ में मेरी आत्मा भी हैं.’
ये भी पढ़ें- Govinda Love story: नीलम के प्यार में पागल गोविंदा करना चाहते थे शादी, फिर एक फोन कॉल ने एक्टर की बदलकर रख दी जिंदगी