नई दिल्ली: क्रिटिक केआरके (KRK) जेल से निकलने के बाद धीरे धीरे एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव होते दिखाई दे रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने ट्विट करना कम कर दिया था. वहीं फिल्मों के रिव्यूज करने भी बंद कर दिए थे, लेकिन वह इससे ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाए. हाल में ही उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) निशाना साधते हुए पोस्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केआरके ने किया पोस्ट


केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'फिल्म विक्रम वेधा ने गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मतलब पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 47 करोड़ रुपये रहा. ऐसे में ये फिल्म पूरी तरह से डिजास्टर साबित होती है.



प्रोड्यूसर्स को करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मुझे उम्मीद है कि ऋतिक रोशन भाई जान इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लेंगे और रिलायंस को पूरी तरह तबाह नहीं करेंगे, जो लगभग पहले ही बंद हो चुका है.'


पहले भी फिल्म पर कर चुके हैं पोस्ट


बता दें कि इससे पहले भी केआरके ने विक्रम वेधा के रिव्यू के बारे में पोस्ट किया था. केआरके ने लिखा था कि 'मैं जरूर विक्रम वेधा का रिव्यू करूंगा, अगर बॉलीवुड वाले लोगों ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में दोबारा नहीं डाला तो.' केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था. वहीं उन्होंने पहले भी फिल्म को डिजास्टर बताया था.


जेल की हवा खा चुके केआरके 


केआरके कुछ वक्त पहले जेल में थे. जिसके बाद जब वह बाहर आए तो उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि जेल में उनकी 20 प्रतिशत तक याददाश्त गुम हो गई है, जहां वह करीब 10 दिन तक बिना कुछ खाए रहे. उनके डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी याददाश्त जा चुकी है और अब वापस नहीं आ सकती है. उन्होंने यह भी कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ है, वहीं उनके साथ भी हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Video: हबी करण बूलानी को रिया कपूर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वायरल हुआ वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.