नई दिल्ली: OTT Shows On New Year 2023: नए साल की शुरुआत में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. न्यू ईयर वीकेंड पर इस साल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. अगर आप नए साल के दिन पार्टी या फिर घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो आप घर पर ओटीटी  के माध्यम से खुद को एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होगी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली Mili
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 30 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की हुई है. फिल्म में जाह्नवी कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया हैं. अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस की कहानी पसंद है तो आपको 'मिली' फिल्म देखनी चाहिए. 


द ग्लोरी The Glory


अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना पसंद है तो आप न्यू वीकेंड पर द ग्लोरी देख सकते हैं. सांग हे-क्यो फेम ग्लोरी ड्रामा सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ हैं. 8 एपिसोड वाले इस ड्रामा को आप हिंदी में देख सकते हैं. द ग्लोरी 30 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की हुई है.यह वेब सीरीज स्कूल में अमीर बच्चों के द्वारा गरीब लड़की को तंग करने की कहानी है.इस वेब सीरीज की IMDb 7.8 है. 


आर या पार Aar Ya Paar


बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल की वेब सीरीज 'आर या पार' 30 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई हैं. यह एक एक्शनर थ्रिलर वेब सीरीज है. 


वीर दास लैंडिंग Vir Das: Landing


न्यू के मौके पर अगर आप कुछ कॉमेडी देखना चाहते हैं तो आप वीर दास का कॉमेडी शो 'वीर दास लैंडिंग'देख सकते हैं. 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स  पर शो रिलीज किया गया है. यह एक कॉमेडी शो है जो रियल लाइफ पर बेस्ड है. 


ट्रीजन Treason


26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर 'ट्रीजन' वेब सीरीज रिलीज हुई है. न्यू ईयर के खास मौके पर आप इस इंग्लिश सीरीज को देख सकते हैं. 


इसे भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.