Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में एक्टर शीजान खान को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. एक्टर को  कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 31, 2022, 05:00 PM IST
  • शीजान खान को नहीं मिली राहत
  • 14 दिन की मिली न्यायिक हिरासत
Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की बढ़ी मुश्किलें, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली: Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में एक्ट्रेस को उकसाने के आरोप में शीजान खान को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने एक्टर को हिरासत में भेजा है.  बता दें कि  टीवी सीरियल 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में अभिनय कर रहीं 21 वर्षीय शर्मा 25 दिसंबर को वसई के पास शो के सेट पर वॉशरूम में सुसाइड किया था.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में एक्टर 
शीजान खान की पुलिस हिरासत की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त होने के बाद उन्हें वसई की एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. बता दें कि  30 दिसंबर को अभिनेता की पुलिस हिरासत एक दिन और बढ़ा दी गई थी. मजिस्ट्रेट ने शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

जीशान पर लगा आरोप 
अभिनेत्री को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में खान (27) को पालघर जिले की वालिव पुलिस ने 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया था.  उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

एक्ट्रेस की मां ने लगाए गंभीर आरोप 
 एक्ट्रेस की मां ने आरोप लगाया है कि खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका ‘इस्तेमाल’ किया. उन्होंने यह भी दावा किया है कि टेलीविजन धारावाहिक जिसका वे दोनों हिस्सा थे, उसके सेट पर खान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था और वह तुनिषा को उर्दू पढ़ा रहा था तथा चाहता था कि वह हिजाब पहने.

इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: बापूजी का होगा एक्सीडेंट, अनुज पर लगेगा इल्जाम 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़