`महादेव` फेम मोहित रैना ने रचाई शादी, पहली तस्वीर आई सामने
फोटोज में मोहित अपनी पत्नी अदिति के साथ विवाह की रस्मे निभाते दिख रहे हैं.
मुंबई: 'महादेव' टीवी सीरियल के फेमस अभिनेता मोहित रैना शादी के बंधन में बंध गये हैं. उन्होंने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
जिसमें मोहित अपनी पत्नी अदिति के साथ विवाह की रस्मे निभाते दिख रहे हैं.
पिक्स शेयर करते हुए लिखी प्यार भरी पोस्ट
मोहित रैना ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार किसी भी बाधा को नहीं पहचानता है, यह बाधाओं को दूर करता है. छलांग लगाता है, दीवारों में लांघकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए आशा से भरा होता है. उस आशा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम अब दो नहीं बल्कि एक हैं. इस नए सफर में आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.'
कई सीरियल्स में मोहित नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव के रोल से मिली. इसके अलावा वे 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.
सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में दोनों फेरे लेते दिख रहे हैं. इस फोटो ने उनके प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- इतिहास रचने से एक कदम दूर टीम इंडिया, इस मैदान पर अजेय है भारत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.