लंबे वक्त बाद वीडियो सॉन्ग में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, बोली- `अब मेरी इतनी डिमांड नहीं`
Malaika Arora New Song: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार मलाइका अरोड़ा अपनी रील और रियल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती है, लेकिन इस बार वह अपने नए वीडियो सॉन्ग `तेरा की ख्याल` को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने में एक्ट्रेस के साथ गुरु रंधावा नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली:Malaika Arora New Song: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा वह अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब लाइम लाइट बटोरती हैं. इतनी उम्र हो जाने के बाद भी यंग एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में अभिनेत्री के साथ गुरु रंधावा नजर आ रहे हैं.
'तेरा की ख्याल' रिलीज
गुरु रंधावा के साथ मलाइका का नया गाना हाल में ही रिलीज हुआ है. कुछ ही देर में ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड होने लगा है. बता दें कि मलाइका किसी म्यूजिक वीडियो में काफी समय के बाद नजर आई हैं. एक्ट्रेस टीवी पर खूब एक्टिव हैं, लेकिन गानों और फिल्मों से दूर थीं. काफी टाइम बाद किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आने पर जब मलाइका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर मैं बहुत ज्यादा नजर आने लगी तो मेरा डिमांड उतना नहीं होगा और लोग मुझे मिस नहीं करेंगे.'
म्यूजिक की दीवानी हैं मलाइका
गाने के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा कि उनको म्यूजिक से बहुत पसंद है, लेकिन पिछले काफी साल से उनको ऐसा कुछ ऑफर नहीं हुआ, जिस पर उनका काम करने का मन हो.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब गुरु ने उनको यह गाना सुनाया था, तब वह अमेरिका में थीं. पहली बार में उन्होंने काम करने के लिए हां कर दी थी.
अर्जुन ने की तारीफ
मलाइका का यह वीडियो देखने के बाद फैंस ही नहीं अर्जुन कपूर ने भी उनके दीवाने हो गए है. उनको गाना खूब पसंद आया है और अर्जुन ने मलाइका की जमकर तारीफ की है. वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों एक्ट्रेस अपने टॉक शो मूविंग विद मलाइका में नजर आई थीं. वहीं उन्होंने अपने बारे में भी जनता को खुलकर बताया था.
इसे भी पढ़ें: करीना के बाद अब ये इंटरनेशनल स्टार हुई Urfi Javed की फैन, इंस्टाग्राम पर किया एक्ट्रेस को फॉलो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.