नई दिल्ली: पॉपुलर मलयालम एक्टर  (Malayalam Actor) श्रीजीत रवि (Sreejith Ravi) को  पॉक्सो (POCSO)एक्ट के तहत  वीरवार 7 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग लड़कियों को न्यूडिटी दिखाने के लिए अरेस्ट किया गया है. बता दें कि वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टी जी रवि के बेटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 4 जुलाई को हुई. श्रीजीत ने पार्क में दो नाबालिग लड़कियों को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर न्यूडिटी का गंदा प्रदर्शन किया. 


क्या है पूरा मामला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4 जुलाई के दिन एक्टर के खिलाफ 14 और 9 साल की दो बच्चों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने एक काली कार में बैठे हुए थे. कार से बाहर आने के बाद त्रिशूर पार्क में उन्होंने बच्चों को प्राइवेट पार्ट दिखाकर बहुत गंदा व्यवहार किया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस हरकत में आ गई. 


2016 में भी ऐसे आरोप के लिए किया गया था अरेस्ट 


श्रीजीत द्वारा किया गया यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी  46 साल के एक्टर इस तरह के आरोप के चलते ऐसे ही केस में फंस चुके थे. साल 2016 में उन्हें न्यूडिटी दिखाने की वजह से गिरफ्तार किया गया. दरअसल एक्टर ने 14 स्कूल स्टूडेंट के सामने न्यूडिटी दिखाई थी.  जिसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया था. हालांकि इस मामले के लिए उन्हें बेल मिल गई थी. 


श्रीजीत करियर 


श्रीजीत के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2005 से फिल्म Mayookham  से की थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अब तक वह  मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है. श्रीजीत Asuravadham जैसी तमिल फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. तमिल और मलयालम के अलावा वह कन्नड़ फिल्म में काम कर चुकी हैं.


क्या है POCSO एक्ट?


यह एक्ट 18 साल के कम उम्र के बच्चों को सेक्सुअल हैरेसमेंट, पोर्नोग्राफी और सेक्सुअल असाल्ट जैसे अपराधों से प्रोटेक्ट करने के लिए है. इस एक्ट के अनुसार 18 साल के कम उम्र के बच्चों के साथ किसी भी तरह का सेक्सुअल बर्ताव कानूनी दायरे में आता है। इस एक्ट में केवल लड़की नहीं बल्कि लड़को को भी सुरक्षा दी जाती है.



ये भी पढ़ेंः  दीपिका के बाद करीना कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे प्रभास, इस फिल्म में दिखेगी ये फ्रेश जोड़ी!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.