साड़ी में भी दिखा मल्लिका शेरावत का ग्लैमरस अंदाज, सीढ़ियों पर चलाया हुस्न की जादू
मल्लिका शेरावत ने अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक्स के कारण सुर्खियां बटोरी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हर दिन लोगों को उनका बोल्ड और हॉट लुक देखने को मिल जाता है. अब एक बार फिर से मल्लिका ने अपनी दिलकश अदाओं का जादू चलाया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों फिल्मों से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. मल्लिका को बेशक उनकी एक्टिंग की वजह से बहुत ऊंचा मुकाम न मिल पाया हो, लेकिन उनकी बोल्ड अदाओं ने हमेशा ही लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा है. 45 की उम्रे में हर दिन लोगों को उनका बोल्ड और हॉट लुक देखने को मिल जाता है. अब एक बार फिर से मल्लिका ने अपनी दिलकश अदाओं का जादू चलाया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस साड़ी पहन कहर बरपा रही हैं.
Mallika Sherawal बोल्ड लुक्स के कारण चर्चा में रहती हैं
मल्लिका ने फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. वह रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं. इस बात का सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट. अब पिछले काफी वक्त से मल्लिका कम ही प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं, लेकिन इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. मल्लिका ने अपने अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के दीवाने रहते हैं.
एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी पहन ढाया कहर
लेटेस्ट फोटोशूट में मल्लिका व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मल्लिका ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है.
हाथों में चूड़िया, कानों में हैंगिंग इयररिंग्स और माथे पर छोटे सी बिंदी उनके लुक पर चार चांद लगा रही है. यहां एक्ट्रेस सीढ़ियों पर खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.
मल्लिका की अदाओं से नहीं हटेंगी नजरें
अब मल्लिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस एक बार फिर से उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं. लोग कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स के लिए उनकी इन अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
मल्लिका का यह अवतार देख कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह 45 साल की हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, अपनी बोल्डनेस से वह आज की एक्ट्रेसेस को भी मात दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से किया डेब्यू
मल्लिका के करियर की बात करें तो उन्होंने 2002 में फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिलें और देखते ही देखते 2004 से लेकर 2012 तक का दौर मल्लिका का ही रहा.