नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. आज भी लड़कियां फिट रहने के लिए उन्हें फॉलो करती दिखती हैं. हालांकि, इस बार मंदिर अपनी फिटनेस को लेकर नहीं, बल्कि अपने घर को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि मंदिरा आम लोगों को अपने मड आइलैंड (Madh Island) में रहने का मौका दे रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुकानी होगी इतनी कीमत


उन्होंने हाल ही में अपने इस घर को Airbnb पर लिस्ट करवाया है. इसके चलते आपको यहां पूरा एक दिन और एक रात बिताने का मौका मिल रहा है.



हालांकि, इसके लिए आपको 42 हजार रुपये की कीमत भी चुकानी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें- Disha Patani का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, क्या आपने देखा?


आलीशान है मंदिरा का घर


मंदिरा के इस घर में 4 बेडरूम और 5 बाथरूम हैं. इस आलीशान घर में एक स्विमिंग पूल भी बना हुआ है. यह घर बिल्कुल समुंद्र किनारे स्थित है. इसे खासतौर पर तैयार भी वैकेशन के लिहाज से ही किया गया है.


अक्सर मंदिरा शेयर करती हैं तस्वीरें


मंदिरा भी अक्सर इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने इस खूबसूरत घर की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. यह घर इतना शानदार है कि तस्वीरों में ही किसी का भी मन मोह लेता है.



ऐसे में इस घर में रहने का मौका शायद ही कोई गवाना चाहेगा.


बता दें कि मंदिरा से पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) भी अपना दिल्ली वाला घर टूरिस्ट के लिए एक खोल चुके हैं. इनके इस खूबसूरत घर में दोनों के शुरुआती करियर की कई यादें संजोकर रखी गई हैं.


ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने दी income Tax छापे के बाद सफाई, कंगना रनौत ने फिर बुलाया 'सस्ती'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.