नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों काफी विवादों में फंसी नजर आ रही हैं. हाल ही में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उनके घर और पुणे स्थित सभी ठिकानों पर छापा मारा है. अब इस मामले पर आखिरकार शनिवार को तापसी ने चुप्पी तोड़ते हुए पेरिस में कथित बंगले, 5 करोड़ रुपये लेने के आरोप और 2013 में हुई छापेमारी के संबंध में तीन ट्वीट किए.
तापसी ने की निर्मला सीतारमण की आलोचना
तापसी ने ट्विटर पर तीन बिंदुओं का बयान लिखा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें उन्होंने कहा था कि 2013 में भी पन्नू के घर पर छापा पड़ा था. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'तीन दिन तक मुख्य रूप से तीन चीजों की तलाशी ली गई- कथित तौर पर पेरिस में मेरे बंगले की चाबियां. क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं.'
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास बोए, ऐसे परवान चढ़ा प्यार
दूसरे और तीसरे ट्वीट में तापसी ने कही ये बातें
अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने कहा, '5 करोड़ रुपये की कथित रसीद जिसे फ्रेम कर भविष्य के लिए रखा जाएगा क्योंकि मैंने पहले उस पैसे को ठुकरा दिया था.' इसके बाद अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने वित्त मंत्री की आलोचना करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी निशाना साधते हुए लिखा, 'हमारी माननीय वित्त मंत्री सीतारमण के अनुसार 2013 में मुझ पर जो छापा डाला गया था... अब उतनी सस्ती नहीं हूं.'
कंगना रनौत ने दिया ऐसा जवाब
अब तापसी के इन ट्विट्स पर भड़कते हुए कंगना ने भी उन्हें जवाब दिया है. कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी, क्योंकि तुम सब रेपिस्ट के फेमिनिस्ट हो... तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप पर 2013 में टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी हुई थी. सरकारी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. अगर आप दोषी नहीं हैं तो इसके खिलाफ अदालत जाओ और बरी होकर आओं... आगे बढ़ो सस्ती.'
कंगना और तापसी के बीच 36 का आंकड़ा
गौरतलब है कि तापसी और कंगना के बीच लंबे समय से 36 का आंकड़ा चल रहा है. इस साल की शुरुआत में भी दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी थी.
वहीं, कंगना की बहन रंगोली, तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी तक कह चुकी हैं. अब एक बार फिर से कंगना ने अभिनेत्री को सस्ती कह डाला है.
निर्मला सीतारमण उठाई थी 2013 की बात
बता दें कि सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि इन लोगों के यहां 2013 में भी छापे पड़े थे. व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते हुए उन्होंने कहा था कि यदि आयकर की चोरी हो रही है तो देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि आयकर विभाग ने 3 मार्च को तापसी और फिल्मकार अनुराग कश्यप सहित कई हस्तियों के घर और कार्यालयों की तलाशी ली थी.
ये भी पढ़ें- तापसी-अनुराग केस: 300 करोड़ का बड़ा हेरफेर, जानें पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.