KRK Arrest Warrant: KRK हमेशा से ही विवादों से घिरे रहते हैं. उनकी जिंदगी का विवादों से गहरा नाता रहा है. हाल ही में केआरके फिर से विवादों में फंस गए हैं. दरअसल मनोज बाजपेयी को लेकर किए गए एक ट्वीट ने केआरके की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. इंदौर जिला न्यायालय ने एक्टर, क्रिटिक-प्रोड्यूसर केआरके के खिलाफ अरोस्ट वॉरेंट जारी कर दिया है. जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था सुनवाई के लिए जब केआरके कोर्ट नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अरेस्ट वारेंट हुआ जारी


इंदौर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख दी है. इससे पहले भी केआरके के खिलाफ सुनवाई के लिए मौजूद ना रहने पर जमानती वारंट जारी हुए थे. मनोज के वकील द्वारा कोर्ट में एप्लीकेशन के जरिए ये बताया गया कि खान को मामले के बारे में पूरी जानकारी है वो देरी करने के इरादे से सुनवाई में मौजूद नहीं होते.


वकील ने दी तरजीह


दूसरी ओर केआरके के वकील ने कहा कि उनके खिलाफ हो रही कार्रवाई पर स्टे लगना चाहिए क्योंकि मामला उनकी ओर से कोर्ट में पहुंच गया है. 13 दिसंबर 2022 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने केआरके की याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में केआरके ने मामले को रद्द करने की अपील की थी. केआरक के वकील ने हाई कोर्ट में ये दावा किया कि जिसट्विटर हैंडल को लेकर बात की जा रही है. केआरके ने उनमें से एक KRK Box Office अक्टूबर 2020 में ही सलीम अहमद नाम के एक आदमी को बेच दिया था. KRK द्वारा मनोज के खिलाफ किसी भी तरह का ट्वीट नहीं किया गया है.


कहानी को लेकर कसा था तंज


2021 में केआरके ने मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन को टारगेट किया था. सीरीज को लेकर कहते हैं कि कॉमेडियन सुनील पाल से सीरीज की कहानी पता चली इसमें पत्नी और नाबालिग बेटी दोनों के ही बॉयफ्रेंड हैं. इस ट्वीट में मनोज को नशेड़ी और गंजेड़ी तक लिख दिया गया था. इससे पहले भी केआरके मुंबई में हावालात की हवा खा चुके हैं. तब उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर गलत कमेंट किए थे.


इसे भी पढ़ें:  अलाना पांडे की शादी में शाहरुख के गाने पर जमकर नाचे अहान, किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.