नई दिल्ली: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) जल्द ही अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में उनके सभी फैंस बेहद उत्साहित हैं. वहीं, मानुषी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने की बहुत कोशिश करती हैं. वहीं, वह लगातार फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानुषी ने दिखाई नए लुक की झलक


अब मानुषी ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की एक झलक दिखाई है. इसमें उन्होंने डार्क पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट और मैचिंग का क्रॉप टॉप पहना है.



इसके साथ उन्होंने गले में स्कार्फ और लाइट पिंक शेड का कोट भी पहना है. मानुषी ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हल्का मेकअप किया है और बालों को बांधा हुआ है.


फैंस ने लुटाया खूब प्यार


इस लुक में मानुषी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यहां वह हल्की मुस्कान के साथ कैमरे में देखते हुए पोज दे रही हैं. अब फैंस के बीच भी हमेशा ही तरह उनके इस लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ मिनटों में ही इस फोटो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने उनकी तारीफ करतें कहा कि वह पिंक में बहुत प्यारी दिखती हैं.


इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं मानुषी


दूसरी ओर मानुषी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपने नए सोशल मीडिया बेस्ड चैट शो 'लिमिटेड' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा जल्द ही उन्हें अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में वह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- आमिर खान की बेटी आईरा को भारी पड़ा इतने छोटे कपड़े पहनना, टांगे देख उड़ गए लोगों के होश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.