नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर में अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं. अब भी यह कहर थमने का नाम ले रहा है. पिछले ही दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने भी सिर्फ 10 दिनों के भीतर अपने दो करीबी रिश्तेदारों को खो दिया. इस कारण मीरा काफी दुखी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीरा ने दी दुखद जानकारी


अपने दो रिश्तेदारों को खोने की वजह से अब मीरा व्यवस्था से भी बेहद नाराज हैं. मीरा का कहना है कि उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से नहीं, बल्कि देश के कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है. अब इसे लेकर मीरा ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मेरे पहले कजिन को 2 दिनों तक बेंगलुरु में आईसीयू में बेड नहीं मिला था. जबकि दूसरे का अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने से निधन हो गया."


हमारा देश गड्ढे में चला गया



मीरा ने आगे कहा, "यह बेहद दुखद है कि हम उन्हें बचा नहीं सके. मुझे पहली बार इतना गुस्सा आया, क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि हमारा देश गड्ढे में चला गया. हमें बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाईयों का इंतजाम करना था. सरकार को हमारे लिए यह इंतजाम करने थे, लेकिन वह अपने ही लोगों की जान बचाने में असफल रहे."


मीरा ने दी सलाह


मीरा ने लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि वायरस हमेशा ही मजबूत होकर लौटता है. यह मजाक नहीं है, हर दिन हमारे चारों ओर लोग मर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिव्या खोसला से हुई ये गलती, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी फटकार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.