नई दिल्ली: 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम मोहसिन खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने दादा के निधन की खबर शेयर की है. ऐसे में एक्टर ने काफी इमोशनल तरीके से ये जानकारी लोगों के बीच रखी. अपने फैमिली के खास पिलर को खोकर मोहसिन खान को काफी बड़ा झटका लगा है.


फोटो कोलाज किया शेयर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहसिन खान ने 2 दिसंबर 2022 को अपने इंस्टा अकाउंट से एक स्टोरी अपलोड की. ऐसे में उन्होंने अपने दादा के साथ अपने कुछ खास लम्हों का एक कोलाज शेयर किया. ऐसे में एक दुआ लिखी 'इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैही राजिऊन' (हम अल्लाह के हैं और अंत में हम उसी की ओर लौटेंगे). इससे ये पता लगा कि उनके दादा अब दुनिया में नहीं रहे.


छोटे पर्दे का बड़ा नाम है मोहसिन


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मोहसिन खान सीरियल में कार्तिक का किरदार निभाया था. उनके रोमांटिक अंदाज ने कई लोगों का दिल जीता. ऐसे में मोहसिन की यंगस्टर्स के बीच काफी पहचान है. ऐसे में वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आते रहे हैं.


छोटे पर्दे पर कर सकते हैं वापसी


मोहसिन खान के इंस्टाग्राम पर 41 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. ऐसे में अभी भी टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहने वाले इस शो में भले ही मोहसिन नहीं दिखाई दे रहे हों लेकिन ये भी कयास लगाया जा रहा है कि वो 'गुम है किसी के प्यार में' सई के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने बताया खूबसूरती का राज, फिटनेस के लिए रोजाना करती हैं ये काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.