नई दिल्ली: छोटे पर्दे से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के हाथ इन दिनों एक के बाद एक बड़ी फिल्म लगती नजर आ रही है. मृणाल को टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल के किरदार से पॉपुलरिटी मिली थी जिसके बाद उन्होंने 'सुपर 30' से बड़े पर्दे की ओर रुख किया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म सुपर 30 में एक्ट्रेस के रोल को काफी सराहा गया, फिल्म में वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट नजर आई थीं. जिसके बाद उन्हें शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' मिली और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के साथ फिल्म तूफान. तूफान एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.


ये भी पढ़ें-तेज झरने के नीचे बैठ एक्ट्रेस राधिका मदान ने किया कठिन मेडिटेशन, देखें Video.


वहीं अब मृणाल के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है. वह तमिल हिट फिल्म 'थाडम' के हिंदी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ नजर आएंगी. मूवी में वह एक मजबूत पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती दिखेंगी, उन्होंने कहा कि चरित्र बहुत पेचीदा है और एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना उसकी बकेट लिस्ट में शामिल था.


सच्ची घटनाओं पर आधारित, वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित बिना शीर्षक वाली थ्रिलर इस साल अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे तुरंत पता चल गया कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की जरूरत है. मेरा किरदार बहुत पेचीदा है और एक पुलिस वाले की भूमिका मेरी बकिट लिस्ट में शामिल थी.



ये भी पढ़ें-लाल साड़ी पहन नागिन बनी शिल्पा शेट्टी, वीडियो हुआ वायरल.


मृणाल ने आगे कहा कि यह मेरे द्वारा अब तक निभाए गए सभी किरदारों से बहुत अलग भूमिका होगी और मैं दर्शकों के सामने इसे पेश करने का इंतजार कर रही हूं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.